डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म माना जा रहा है. अब वह भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test 2023) में कमेंट्री करते नजर आएंगे. कार्तिक को ताबड़तोड़ बल्लेबाज और बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में जाना जाता है. फील्डिंग के दौरान भी वह मैदान पर काफी चुस्त दिखते हैं. उन्होंने वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के पोजिशन के बारे में बड़ा बयान दिया है. कार्तिक के अनुसार अहमदाबाद में खेले गए टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को विराट कोहली की जगह खेलना चाहिए.
'कलाई टूटी पर हिम्मत नहीं' Hanuma Vihari का एक हाथ से लगाया शॉट लूट ले गया महफिल, देखें वीडियो
राहुल ने तीसरे टी20 मुकाबले में 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी में 3 छ्क्के और 4 चौके लगाए थे. मैच के बाद उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर हर्षा भोगले से कहा कि ताबड़तोड़ पारी खेलना उनके डीएनए में है. बड़े मुकाबलों में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है. आपको बता दें कि राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपना नाम बनाया था. तब दिनेश कार्तिक भी केकेआर की टीम में थे. दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
छोटे करियर में कर चुके हैं बड़ा धमाल
कार्तिक ने कहा, "हमें तीन चार महीनों तक उनकी पारी को भूलना नहीं चाहिए. हो सकता है कि उनका आईपीएल सीजन अच्छा न जाए. हो सकता है कि उनका आईपीएल सीजन अच्छा जाए. लेकिन वह भारतीय टीम में नंबर तीन पर खेलना डिजर्व करते हैं. अगर विराट टीम में है तो ठीक है लेकिन अगर वह टीम में नहीं हैं तो राहुल त्रिपाठी को सबसे पहले मौका मिलना चाहिए." आपको बता दें कि राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ इस साल जनवरी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्हें अब तक सिर्फ 5 टी20 मुकाबले खेले हैं और छोटे से करियर में अपनी बल्लेबाजी से काफी नाम कमा लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खतरे में विराट कोहली की पोजिशन? टीम इंडिया को मिली नई रन मशीन, जानें कौन लेगा 'किंग' की जगह