भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल के लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. उनकी वापसी को खास बनाने के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) स्पेशल प्लान बना रही है. कोहली 30 जनवरी के रेलवे क खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे.
विराट कोहली 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में नहीं खेले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने चोट की वजह से इस मैच में हिस्सा नहीं लिया था. जबकि इस मुकाबले में ऋषभ पंत खेलते हुए दिखाई दिए थे. जहां वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
10 हजार फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री
30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड का मैच खेला जाएगा. जिसमें विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे. कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में रणजी मैच खेला था. कोहली की वापसी को खास बनाने के लिए डीडीसीए एक प्लान बना रही है. जिसकी वजह से 10 हजार फैंस मुफ्त में विराट को लाइव बल्लेबाजी करते हुए देख पाएंगे.
विराट कोहली घरेलू क्रिकेट नें 13 साल के बाद खेलते हुए नजर आएंगे. जिसकी वजह से DDCA के लिए भी उनकी सुरक्षा के नजरिए से एक बड़ी चुनौती है. रोहन जेटली ने बताया कि फैंस के लिए नॉर्थ एंड और ओल्ड क्लब हाउस में एंट्री रहेगी. अगर जरूरत पड़ी तो बाकी स्टैंड के ग्राउंड फ्लोर में भी फैंस के लिए इंतजाम किए जाएंगे.
आखिरी रणजी मैच में कैसा था कोहली का प्रदर्शन
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2012 में जब आखिरी रणजी मैच खेला था. तो उनका प्रदर्शन ठीक - ठाक ही रहा था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच की पहली पारी में 19 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरी पारी में कोहली के बल्ले से 43 रनों की पारी देखने को मिली थी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में बेहद खास होगी विराट कोहली की वापसी, 10 हजार दर्शकों को मिलेगी फ्री एंट्री!