बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में विराट कोहली लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर विवादों में आ जाते है. मगर इस बार उनकी गलती नहीं है. सिडनी टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. ये उनकी पारी की पहली बॉल ही थी. जिसपर वो बड़ी गलती कर बैठे.
भारतीय पारी के 8वें ओवर में स्कॉट बौलेंड के गेंद पर कोहली के बल्ले का किनारा लेकर स्मिथ की पास चली गई. उन्होंने बिना किसी गलती के कैच पकड़ भी लिया. मगर टीवी अंपायर ने फैसले को पलड़ दिया और विराट कोहली नॉट आउट हो गए. इस मामले पर अब विवाद खड़ा हो गया है.
क्यों मचा रहा है बवाल
विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बौलेंड के गेंद पर आउट थे या नॉट आउट ये तो अंपायर के फैसले ने जाहिर कर दिया. मगर अब टीवी अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे है. विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज इस मामले में दो हिस्सों में बंट गए है.
इरफान पठान ने विराट कोहली को नॉट आउट बताया. जबकि माइकल वॉन से लेकर जस्टिन लैंगर तक ने इस मामले में कोहली को आउट करार दे दिया. मेलबर्न टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल के विकेट पर काफी विवाद हुआ था. इसपर कप्तान रोहित शर्मा ने भी हैरानी जताई थी.
कोहली के जीवनदान का उठाना होगा फायदा
विराट कोहली का प्रदर्शन बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में कुछ खास नहीं रहा है. पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद उनका बल्ला बिल्कुल खामोश हो गया है. जिसकी वजह से भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है.
सिडनी टेस्ट मे मिले जीवनदान का कोहली को फायदा उठाना होगा और बड़ी पारी खेलनी होगी. जिससे भारत की स्थिति मैच में बेहतर हो सके. इस मुकाबलें में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे है. जिसकी वजह से उनके कंधे की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विराट कोहली को लेकर फिर मचा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर झल्ला गई ऑस्ट्रेलियन टीम, जानें क्या था पूरा मामला