डीएनए हिंदी: टीम इंडिया भले ही एशिया कप 2022 से बाहर हो गई हो, लेकिन विराट कोहली अपने पुराने रूप में वापस लौट आए हैं. क्रिकेट की दुनिया में 'किंग' के नाम से पुकारे जाने वाले कोहली ने एशिया कप 2022 में आखिरकार ना सिर्फ अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की बल्कि वो ऐतिहासिक शतक भी जड़ा जिसका उनके फैंस को करीब तीन साल से इंतजार था. विराट का ये शतक कई मायनों में खास है और इस शतक ने उन्हें महान्तम बल्लेबाजों की लिस्ट में भी बड़ी जगह दिला दी है. कोहली अब उस लीग क्रिकेटरों में शामिल हो गए हैं, जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. यही नहीं विराट के इस शतक से अब एक बार फिर से क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी उनकी तुलना शुरू हो गई है. 

कोहली, सचिन से बेहतर हैं. ये कहना तो गलत होगा, क्योंकि दोनों ही अपनी-अपनी जगह शानदार हैं. लेकिन दोनों के आंकड़ों के ऊपर लंबी चर्चा हो सकती है और आंकड़ों के खेल में कौन किससे बेहतर इसपर जरूर बात हो सकती है. जानिए Sachin vs Virat में किसके आंकड़े कौनसी कहानी बयां करते हैं.

तीन साल का गैप पहुंचाएगा भारी नुकसान

सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अभी तक सचिन के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है. सचिन ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपने करियर में कुल 100 शतक (टेस्ट और वनडे मिलाकर) जड़े हैं. इस बेमिसाल रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाएगा. एक समय पर लगता था कि कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन कोहली के शतक लगाने में जो गैप आया है, उसका उन्हें खामियाजा उठाना पड़ सकता है. सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रिकी पॉन्टिंग (71 शतक) और विराट कोहली (71 शतक) ने जड़े हैं. विराट और पॉन्टिंग बराबरी पर खड़े हैं, लेकिन ज्यादा दिनों तक नहीं, क्योंकि कोहली बहुत जल्द ही पॉन्टिंग को पीछे छोड़ देंगे और उनसे आगे सिर्फ एक नाम होगा सचिन का.

सचिन को दी मात

विराट का 71वां शतक सचिन के 71वें शतक पर भारी पड़ा है. क्योंकि सचिन ने जहां 71वीं सेंचुरी लगाने के लिए 523 पारियां खेली हैं, तो वहीं विराट ने ये कीर्तिमान 522 पारियों में बनाया है. विराट ने सचिन से एक पारी पहले ये रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन जरा सोचिए अगर कोहली के बल्ले से पिछले तीन साल में एक भी बार शतक लग जाता तो वो इस मामले में सचिन से कहीं आगे होते. सबसे जल्दी 71 शतक लगाने के साथ-साथ कोहली सचिन से सबसे तेज 24,000 रन और 10,000 रन बनाने के मामले में भी आगे हैं. कोहली ने 522 और सचिन ने 543 इनिंग्स में 24,000 रन पूरे किए थे. जब कि 10,000 रन तो कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में ही बना लिए थे और सचिन को 10,000 रन बनाने के लिए 259 पारियां खेलनी पड़ी थीं. 

इस मामले में भी सचिन को पछाड़ सकते हैं कोहली

कोहली के पास सचिन को पीछे छोड़ने का एक और मौका भी है. 34 साल की उम्र में ये दोनों खिलाड़ी अपने करियर में सिर्फ रिकॉर्ड की बारिशें करते देखे गए हैं. सचिन जब 34 साल के हुए थे तो उन्होंने 25,525 रन ठोक डाले थे. जब कि विराट अभी 34 के पूरे नहीं हुए हैं और उन्होंने 24,002 रन बना लिए हैं. सचिन को इस मामले में पीछे छोड़ने के लिए विराट के पास अभी तकरीबन 120 दिन हैं. कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को होता है.

अभी बहुत को पीछे छोड़ना है बाकी

कोहली को अभी आने वाले समय में काफी मेहनत करनी है और तभी जाकर वो भी उन खिलाड़ियों में शामिल हो पाएंगे, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही सम्मान की नजर देखा जाता है. कोहली ने 24000 रन जरूर बना लिए हैं, लेकिन शिखर तक पहुंचने के लिए उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन (34,357) के नाम है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा (28,016 रन), तीसरे पर रिकी पॉन्टिंग (27,483 रन), चौथे पर श्रीलंका के एक और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (25,957 रन), पांचवे पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के जाक कैलिस (25,534 रन), छठे स्थान पर भारत के राहुल द्रविड़ (24,208 रन) और सातवें नंबर पर विराट कोहली (24,002 रन) विराट कोहली हैं. कोहली अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं और आने वाले तीन-चार साल और क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में वो लिस्ट में अपने से ऊपर कई बल्लेबाजों को पछाड़ सकते हैं.

किस साल में कोहली ने लगाए कितने शतक

18 अगस्त, 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले विराट अबतक 71 शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी पहली सेंचुरी 2009 में जड़ी थी. इसके बाद 2010 में विराट ने 3, 2011 में 4, 2012 में 8, 2013 में 6, 2014 में 8, 2015 में 4, 2016 में 7, 2017 में 11, 2018 में 11, 2019 में 7 और फिर सीधा 2022 में एक शतक जड़ा है. साल 2022 में कोहली अभी और भी शतक लगा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Virat kohli vs sachin tendulkar stats king kohli has earned a special place now in all time best batsmans
Short Title
'भगवान' वाली श्रेणी में आ गए हैं विराट कोहली, जानें सचिन से किस मामले में बेहतर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat vs sachin
Caption

विराट बनाम सचिन

Date updated
Date published
Home Title

'भगवान' वाली श्रेणी में आ गए हैं विराट कोहली, जानें सचिन से किस मामले में बेहतर और किसमें कम