रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के इतिहास में एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. हालांकि टीम फाइनल तक पहुंच चुकी है, लेकिन ट्रॉफी को जीत नहीं पाई है. आरसीबी में क्रिस गेल, विराट कोहली मैक्सवेल, फाफ डुप्लेसिस जैसे कई दिग्गज टीम के लिए खेल चुके हैं और कई खेल रहे हैं. उसके बाद भी टीम को ट्रॉफी जीतने में नाकामी ही मिली है. ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टीम फिर अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने के फिराक में है. इस बार टीम कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी होगा. आइए जानते हैं कि वो 6 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहले सीजन से विराट कोहली ने अपनी ओर से 100 प्रतिशत दिया है और टीम को ट्रॉफी दिलाने की हर मुमकिन कोशिश की है. विराट के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड रहा है. विराट कई सीजन ऑरेंज कैप को भी अपने नाम करने में सफल रहे हैं. साल 2022 में विराट ने आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी थी और उनकी जगह टीम ने फाफ डुप्लेसिस को कप्तान बनाया था. ऐसे में विराट कोहली को टीम हर हाल में रिटेन करेगी और विराट भी आरसीबी खेमा छोड़ना नहीं चाहते हैं. 

आरसीबी को इस बार 6 खिलाड़ी रिटेन करने है, जिसके लिए बीसीसीआई ने एक रकम तय कर दी है. पहला खिलाड़ी 18 करोड़ रुपये का होगा, जबकि दूसरा खिलाड़ी 14 करोड़ का होगा. इसके अलावा तीसरा खिलाड़ी 11 करोड़ रुपये में होगा. वहीं चौथा और पांचवां प्लेयर 14 और 18 करोड़ का होगा. हालांकि अनकैप्ड प्लेयर को 4 करोड़ रुपये में रखा गया है.

इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है आरसीबी

विराट कोहली के अलावा भी ऐसे 5 खिलाड़ी हैं, जिसे आरसीबी रिटेन कर सकती है. लिस्ट में दूसरा नाम ग्लेन मैक्सवेल का है. भले ही उनका बल्ला पिछले सीजन खमोश रहा था. लेकिन उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं है. अगर टीम मैक्सवेल को रिटेन नहीं करती है, तो ऑक्शन में आरसीबी उन्हें राइट टू मैच का इस्तेमाल करके अपनी टीम में बरकरार रख सकती है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है. इसके अलावा विल जैक्स और कैमरून ग्रीन भी लिस्ट में शामिल हैं. 

वहीं टीम के पास अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर रजत पाटीदार का नाम है. रजत ने पिछले कुछ सालों में दमदार प्रदर्शन किया है. वहीं आरसीबी उन्हें रिटेन भी कर सकती है या वो उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर भी चुन सकती है. लेकिन रजत पाटीदार और यश दयाल में किसी एक ही टीम रिटेन कर पाएगी. हालांकि दोनों को रिटेन करने के लिए टीम के पास राइट टू मैच का इस्तेमाल करना पड़ सकता है. 


यह भी पढे़ं- IPL 2025: धोनी से लेकर जडेजा और पथिराना तक,  इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSK


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
virat kohli to mohammed Siraj maxwell may these 6 player rcb retain for ipl 2025 royal challengers Bengaluru
Short Title
RCB को इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कितनी चाहिए रकम, देखें प्लेयर्स लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025- आरसीबी
Caption

IPL 2025- आरसीबी

Date updated
Date published
Home Title

विराट से लेकर मैक्सवेल-सिराज तक, RCB को इन खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए कितनी चाहिए रकम

Word Count
502
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. टीम में विराट को अलावा कई नाम है.