डीडीसीए रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान 17 जनवरी को कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बना सकती है.
उनको अपना पहला मैच 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ खेलना है. जिसमें विराट कोहली के खेलने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है. जिसकी वजह से उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.
रणजी मैच से पहले चोटिल हुए विराट कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई है. जिसकी वजह से उन्होंने इससे बचने के लिए इंजेक्शन भी लिया है. लेकिन DDCA का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई अपडेट नहीं मिला है. फिलहाल कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की संभावना को इंकार नहीं किया जा सकता था.
कोहली सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच से पहले दिल्ली की टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि कोहली के लिए पिछले 2 टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं गुजरे है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली 5 टेस्ट मैच में सिर्फ 190 रन ही बना सके थे. जिसमें पर्थ टेस्ट का शतक भी शामिल था.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे सीरीज में नजर आ सकते है कोहली
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. जिसमें विराट कोहली खेलते हुए नजर आने वाले है. कोहली ने आखिरी एकदिवसीय मैच श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान खेला था.
जोकि पिछले साल खेला गया था. उसके बाद से कोहली ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये कोहली के लिए अग्निपरीक्षा होगी. ऑस्ट्रेलिया और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला खामोश रही था. जिसकी वजह से भारत को दोंनो ही सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy से पहले चोटिल हुए Virat Kohli, रणजी ट्रॉफी मैच खेलना हुआ मुश्किल