डीएनए हिंदी: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में कमाल कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बना डाले. शुरू से लेकर अंत तक टीम इंडिया ने एक भी गलती नहीं की. पहले रोहित और राहुल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई की. इसके बाद रही सही कसर आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने पूरी कर दी. इस मैच में कई ऐसे पल आए जिन्हें देख फैंस खुशी से झूम उठे. लेकिन 20वें ओवर में कोहली ने जो किया उसने पूरे देश का दिल जीत लिया.

टीम है सबसे ऊपर

कोहली ने दिखा दिया है कि उनके लिए टीम इंडिया से ऊपर कुछ भी नहीं है. पहले टी20 में आरसीबी-आरसीबी के नारे लगाने वाले फैंस को कोहली ने जहां अपनी जर्सी दिखाकर बताया था कि टीम इंडिया है अभी उसे चियर करो. वहीं दूसरे मैच में कोहली ने कार्तिक से कहा 'तुम लगे रहो मेरी फिफ्टी की चिंता ना करो.' विराट कोहली 20वें ओवर में 49 रन पर थे और स्ट्राइक कार्तिक के पास थी. कोहली अपनी फिफ्टी से बस एक रन दूर थे. 20वां ओवर शुरु हुआ और फैंस कोहली को एक और फिफ्टी लगाते देखने के लिए तरस रहे थे. 

क्या हुआ 20वें ओवर में

लेकिन अंत तक ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि कार्तिक ने ही पूरा ओवर खेला. कार्तिक ने 20वें ओवर में 18रन ठोके लेकिन कोहली को स्ट्राइक ना दे पाने का मलाल उन्हें भी था. बीच ओवर में कार्तिक, कोहली से बात करने जाते हैं. दोनों के बीच क्या बात हुई ये तो नहीं पता पर दोनों के रिएक्शंस देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्तिक, कोहली से शायद स्ट्राइक लेने के लिए कह रहे थे. लेकिन कोहली ने उनसे गेंदबाजों की धुनाई जारी रखने के लिए कहा. 

कोहली ने ऐसे जीता दिल

कार्तिक के आने पर कोहली ने उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ मानो कोहली कह रहे हों मेरी फिफ्टी की टेंशन ना लो टीम के लिए रन बनाओ. विराट मैच में 28 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली के इन एक्सप्रेशंस ने फैंस का दिल जीत लिया है. लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि कोहली ने साबित कर दिया कि उनके लिए अपने रिकॉर्ड्स नहीं बल्कि देश ऊपर है.

देखें क्या कह रही जनता

 

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
virat kohli sacrifices fifty wins heart asks dinesh karthik to continue batting ind vs sa 2nd t20 live score
Short Title
कोहली की 'दरियादिली' ने जीता दिल, आखिरी ओवर में कार्तिक को दिया ये दिल जीतने वाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli ind vs sa
Caption

विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका

Date updated
Date published
Home Title

कोहली की 'दरियादिली' ने जीता दिल, 20वें ओवर में कार्तिक को दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन