भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उनको दिल्ली के 41 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है.
इन दोनों के अलावा नवदीप सैनी और हर्षित राणा को भी जगह दी गई है. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में विराट कोहली का बल्ला शांत रहा था. जिसकी वजह से रणजी में मैच खेलकर वो अपने फॉर्म में वापस आना चाहते हैं.
कब खेला था आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था. जबकि ऋषभ पंत ने अंतिम रणजी मैच साल 2017 - 18 के सीजन में खेला था. कोहली को ये टूर्नांमेंट खेले पूरा 12 साल हो गया है. वही पंत ने भी 6 साल पहला रणजी का कोई मैच खेला था.
🚨 VIRAT KOHLI & RISHABH PANT IN RANJI TROPHY 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 14, 2025
- DDCA Secretary confirms that Both Virat Kohli and Rishabh Pant's names are in the Delhi probable list. The Ranji Trophy camp is underway. (The Indian Express). pic.twitter.com/sUfFvs4cKR
लेकिन अभी तक तय नहीं हो पाया है कि विराट कोहली और ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले घरेलू टूर्नांमेंट खेलते नजर आएंगे या नहीं.
इस शर्त को पूरा करने पर ही खेल पाएंगे मैच
दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के बाकी 2 मैच के लिए संभावित 41 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. मगर इसमें एक शर्त भी है.
जिसके पूरा होने पर ही कोहली और पंत मैच खेल पाएंगे. दरअसल डीडीसीए ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि इन खिलाड़ियों का नाम अंतिम लिस्ट में तभी आएगा. जब ये सारे प्लेयर मैच खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली की रणजी टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत को मिली जगह, मगर शर्त पूरी करने पर ही खेल पाएंगे मैच