डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है लेकिन इस टीम से विराट कोहली का नाम नदारद है. इसके साथ ही कुछ फैंस बीसीसीआई पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं तो कुछ रिपोर्ट्स में इसे संकेतों में बीसीसीआई का संदेश बताया जा रहा है. अब तक आधिकारिक तौर पर यही कहा जा रहा है कि कोहली को आराम दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोहली को एक तरह से ड्रॉप किया गया है. चयनकर्ताओं और बोर्ड ने उन्हें संकेत दे दिया है कि टीम में बने रहने के लिए हर खिलाड़ी को परफॉर्म करके दिखाना होगा. 

Virat Kohli को लेकर बोर्ड की क्या है योजना? 
विराट कोहली को लेकर बोर्ड और चयनकर्ताओं के मन में क्या है इसका ठीक से अंदाजा नहीं लग रहा है. कहा जा रहा है कि कोहली को आराम दिया गया है जबकि कुछ दिन पहले सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने बिना विराट का नाम लिए कहा था कि 13 साल के करियर में उन्होंने कभी आराम नहीं मांगा था. कपिलदेव ने तो कोहली को ड्रॉप नहीं किए जाने के फैसले पर भी सवाल उठाए थे. 

इरफान पठान जैसे खिलाड़ी भी इशारों में कोहली के रेस्ट करने पर निशाना साध चुके हैं. वर्ल्ड कप अक्टूबर में है और अब तक कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलकर वह अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते थे. ऐसे में उन्हें रेस्ट देने का फैसला समझ से परे है. चयनकर्ताओं की योजना वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान को शामिल करने की है तो अहम मुकाबले खेले बिना वह फॉर्म कैसे पाएंगे? इस सवाल का ठीक जवाब इस वक्त न बोर्ड के पास है और न ही चयनकर्ताओं के पास. 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए Indian Cricket Team का ऐलान, कोहली और बुमराह को आराम

BCCI ने दिया बड़ा संकेत
टीम इंडिया के पास इस वक्त कई विकल्प हैं और बोर्ड की रणनीति स्पष्ट है कि प्रदर्शन के दम पर ही टीम में जगह बन सकती है. अगर यह आराम कोहली को बिना मांगे दिया गया है तो क्या बोर्ड उन्हें कुछ सख्त संदेश देने के मूड में है? ट्विटर पर तो ऐसी अटकलें भी लग रही हैं कि शायद कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी ड्रॉप कर दिया जाए. हालांकि, अभी से ऐसा कहना ठीक नहीं है. 

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आराम देने पर यह सवाल तो उठता ही है कि पहले ही फॉर्म से जूझ रहे विराट क्या बेंच पर बैठकर ही अपनी फॉर्म वापस पाएंगे? अक्टूबर में वर्ल्ड कप है और अब वक्त बहुत कम बचा है. प्रयोग करने या बेंच स्ट्रेंथ जांचने का वक्त अब हाथ में नहीं है तो आखिर बिना खेले विराट की तैयारी और फॉर्म का आकलन कैसे होगा.

यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं Rohit Sharma कर रहे हैं Virat Kohli का समर्थन, T20 विश्वकप में देखिए उनके रिकॉर्ड्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest Newsपर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi Newsपढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर  और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Virat Kohli Rest or Dropped Virat Kohli Left Out Indian Squad for West Indies T20 Know the Inside Story
Short Title
Virat Kohli को आराम या ड्रॉप? बीसीसीआई ने दिया है बड़ा इशारा, जानें इनसाइड स्टोर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विराट कोहली की फॉर्म पर लगातार उठ रहे हैं सवाल
Caption

विराट कोहली की फॉर्म पर लगातार उठ रहे हैं सवाल

Date updated
Date published
Home Title

Virat Kohli को आराम या ड्रॉप? बीसीसीआई ने दिया है बड़ा इशारा, जानें इनसाइड स्टोरी