बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने कई नियमों में बदलाव किया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर विदेशी दौरे के लिए पर्सनल स्टाफ को साथ ले जाने पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं फैमिली, वाइफ और गर्लफ्रेंड भी खिलाड़ी के साथ नहीं जा सकती है. वहीं अब टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां कर रही हैं, जिसके लिए टीम दुबई में प्रैक्टिस भी कर रही है. इस बीच दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दुबई में अपना मनपसंद खाना ऑर्डर किया. आइए जानते हैं कि आखिरी पूरा माजरा क्या है.
विराट ने नियमों का किया उल्लंघन?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया की ट्रेनिंग सेशन के दौरान विराट कोहली के नाम से एक खाने का पैकेट डिलीवर हुआ था. जबकि बीसीसीआई ने पर्सनल चेफ समेत अन्य चीजों पर रोक लगा दिया है. इसी वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली ने नियमों का उल्लंघन किया है. लेकिन माजरा कुछ और ही है. दरअसल, विराट ने टीम मैनेजमेंट के सामने अपना मांग रखी थी, जिसे पूरा किया गया है. उसके बाद कोहली के लिए दुबई में मौजूद लोकप्रिय फूड प्लेस से खाना मंगवाया गया था. उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.
आपको बता दें कि विराट कोहली के पास कई खाने के डिब्बे थे. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी सबसे पहले अफनी किट बैग पैक करने लगे, जबकि विराट अपना खाना खाने लगे थे. इतना ही नहीं विराट ने एक डिब्बा रास्ते के लिए भी बचा लिया था.
बीसीसीआई ने लागू किया था नया नियम
गौरतलब है कि बीसीसीआई की 10 पॉइंट्स पॉलिसी के तहत टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल स्टाफ नहीं ले जा सकता है. कोई प्लेयर अपने साथ शेफ, सिक्योरिटी गार्ड या किसी भी तरह का असिस्टेंट भी विदेशी दौरे पर नहीं ले जा सकता है. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी ये लागू हुआ है.
यह भी पढ़ें- भारतीय झंडे को लेकर PCB ने तोड़ी चुप्पी, अब किसके सिर फोड़ा ठीकरा; जानें पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025-Virat Kohli
Virat Kohli ने दुबई में मंगवाया मनपसंद खाना, BCCI के नए नियमों का किया उल्लंघन? जानें पूरा माजरा