डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) के होटल रूम का वीडियो लीक होने पर तेजी से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पूर्व एटीएस चीफ केपी रघुवंशी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से यह गंभीर मामला है. पूर्व भारतीय कप्तान ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. विराट ने इसे निजता का हनन बताया है. इस मामले में होटल ने बयान जारी कर माफी मांगी है. 

पूर्व एटीएस चीफ ने जताई नाराजगी
पूर्व एटीएस चीफ केपी रघुवंशी ने विराट कोहली के होटल रूम वीडियो लीक होने पर कहा, 'यह जो कुछ भी हुआ है वह एक गंभीर मामला है और एक व्यक्ति के निजी सुरक्षा और प्राइवेसी में सेंध लगी है. ऐसी घटना एक बड़ा रिस्क और कई तरह के खतरे पैदा करती है.जब कोई टीम कहीं जाती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मैनेजमेंट की होती है ऐसे में इस घटना के लिए होटल को जिम्मेदारी लेनी होगी. ऐसे बड़े नाम जब होटल में जाते हैं तो सभी को ब्रीफ किया जाता है. कुछ खास लोगों को ही होटल के फ्लोर पर जाने की अनुमति होती है.'

यह भी पढ़ें: होटल रूम का वीडियो लीक होने पर भड़के विराट कोहली, देखें क्या कहा

सख्त कार्रवाई की हो रही है मांग 
पूर्व एटीएस चीफ ने कहा कि रूम में घुसने वाला व्यक्ति विराट के रूम में ड्रग्स रख सकता था, हथियार रख सकता था, ब्लैकमेल किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि विराट देश को रिप्रेजेंट करते हैं इतना बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है ऐसे में इस तरह की घटनाएं एक खिलाड़ी को डराती हैं.

उन्होंने कहा कि खिलीड़ियों के मनोबल के लिए ऐसी घटनाएं ठीक नहीं है. पूर्व एटीएस चीफ ने कहा, 'ऐसी घटनाएं खिलाड़ी का मनोबल खराब करती हैं. इस मामले में इललीगल ट्रेस पासिंग का क्लियर केस है और ऐसे में उसे ऑस्ट्रेलिया के कानून अनुसार सजा मिलनी चाहिए. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने की आवश्कता है. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए की खिलाड़ियों के आस पास केवल कुछ खास लोगों को ही जाने का मौका मिले.'

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच घमासान में कहीं मौसम न बिगाड़ दे खेल?   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Virat Kohli Hotel Room Video Leaked former ats chief says its threat for security 
Short Title
कोहली के होटल रूम वीडियो लीक होने पर पूर्व एटीएस चीफ से जानें कितना गंभीर केस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli hotel room video
Caption

virat kohli hotel room video

Date updated
Date published
Home Title

विराट के रूम का वीडियो बनाने वाला शख्स पहुंचा सकता था ऐसे नुकसान, पूर्व एटीएस चीफ से समझें मामला