डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सिरीज का आखिरी मुकाबला बेहद शानदार रहा. विराट कोहली शतक जड़ने में एक बार फिर कामयाब हुए हैं. उन्होंने अपने शतक से कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. किंग कोहली ने 85 गेंदों में शतक जड़ा है.

विराट कोहली इस पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया है. विराट कोहली के वनडे करियर का यह 44वां शतक है. अब तक विराट कुल 71 शतक जड़ चुके हैं. विराट कोहली ने अब रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रिकी पोंटिंग ने 560 मैचों में 71 शतक जड़ा था, वहीं विराट कोहली ने महज 481 मैच में यह कमाल कर दिया है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 100 शतक जड़े थे. 

Ishan Kishan: डबल सेंचुरी ठोकने वाले धरती के 7वें क्रिकेटर बने इशान, क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ा

क्या सचिन की बराबरी कर पाएंगे किंग कोहली?

विराट कोहली इस मुकाबले में 91 गेंदे खेलकर 113 रन बनाए. उनका विकेट शाकिब अल हसन ने ले लिया. कोहली इनसाइड आउट शॉट जड़ना चाहते थे लेकिन टाइमिंग खराब होने के बाद मेहदी हसन मिराज ने कैच लपक लिया. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 44, टेस्ट में 27 और टी20 में एक शतक जड़ा है. वह शतकों का शतक पूरा करने से 28 शतक पीछे हैं. अगर ऐसा उन्होंने कर दिखाया तो वे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Virat kohli hits hundred becomes second after sachin tendulkar most centuries cricket ind vs ban odi
Short Title
IND vs BAN 3rd ODI: विराट कोहली ने फिर जड़ा शतक, की रिकी पोंटिंग की बराबरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs BAN 3rd ODI: विराट कोहली.
Caption

IND vs BAN 3rd ODI: विराट कोहली.

Date updated
Date published
Home Title

IND vs BAN 3rd ODI: पुराने रंग में लौटे विराट कोहली, तीन साल बाद शतक जड़ पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा