डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपना छठा शतक लगाया. विराट कोहली की इस धुआंधार पारी ने सभी का दिल जीत लिया। ऐसे में अब उनको पाकिस्तान से प्यार मिला है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर कोहली की तारीफ की है. उन्होंने कोहली को रियल किंग बताया.
मोहम्मद आमिर ने की विराट कोहली की तारीफ
विराट कोहली ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी की बौदलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. ऐसे में विराट कोहली कोहली की तारीफ करते हुए मोहम्मद आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा,'क्रिकेट के एकमात्र किंग ने क्या पारी खेली है, take a bow.'
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के शतक ने उड़ाई SRH की मालकिन की नींद, भारी मन से बजाई ताली तो लोगों ने लिए मजे
what a inning by one and only the real king @imVkohli take a bow. pic.twitter.com/3wOA8hj0Ki
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) May 18, 2023
कोहली को बताया किंग
मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि विराट कोहली की जो उपलब्धियां हैं वो काफी अविश्वसनीय हैं. उनके इस पारी की अहमियत इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि यह मैच जीतना बेहद जरुरी था. उन्होंने जो शॉट्स खेले वो काफी जबरदस्त था. इसी वजह से मैं उन्हें इस एरा का असली किंग कहता हूं.
ये भी पढ़ें: Poetry के जैसे हैं Virat Kohli के ये दो खास शॉट, जिसे कभी नहीं भूलेंगे फैंस
बड़े खिलाडी हैं विराट कोहली
मोहम्मद आमिर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कोहली को बड़ा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि बड़े खिलाड़ी की यही निशानी होती है कि इस तरह की परिस्थितियों में वो खड़े हो जाते हैं. अगर वह पांच साल और खेलेंगे तो मुझे नहीं पता कि वह और कितने रिकॉर्ड बनाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत हासिल की है. आरसीबी को अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात के खिलाफ जीत हासिल करना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान से मिला Virat Kohli को प्यार, 100 मारने पर इस खतरनाक गेंदबाज ने ठोका 'किंग' को सलाम