डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में नाटकीय तरीके से जीत दर्ज की थी. 145 रनों को चेज करते टीम इंडिया के पसीने छूट गए थे. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था और रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने जैसे-तैसे लाज बचाई थी. रविचंद्रन अश्विन ने 42 रन जड़े थे, वहीं श्रेयस अय्यर ने 29 रन बनाए थे. भारत ने महज 74 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. भारत ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब आर अश्विन ने ड्रेसिंग रूम के प्रेशर पर अहम खुला किया था. 

भारत ने टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम सत्र के दौरान चार विकेट खोकर पारी की खराब शुरुआत की थी.  केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज लगातार आउट होते गए.
इस दौरान ड्रेसिंग रूम में क्या कुछ हो रहा था, इस पर आर अश्विन ने एक यूट्यूब चैनल से हुई बाचतीत में बताया है.

PAK vs NZ Test: बाबर के मैदान से जाते ही कप्तानी के लिए भिड़े सरफराज और रिजवान, देखें वीडियो

नाइट वाचमैन के सवाल पर पंत का मजेदार जवाब

मैच लगातार हाथ से जाते देखकर टीम ने अक्षर पटेल को 4 नंबर पर भेजना का फैसला किया.  जयदेव उनादकट को फिर भेजा गया. सभी प्रैक्टिकल फ्लॉप हो रहे थे. टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ बल्लेबाजों से पूछ रहे थे कि उन्हें नाइट वाचमैन चाहिए या नहीं. 

आर अश्विन ने कहा, 'विक्रम पाजी ने कोहली से पूछा कि उनको नाइट वाचमैन चाहिए या नहीं. कोहली ने कहा कि वो संभाल लेंगे और उनको नाइट वाचमैन नहीं चाहिए. ऋषभ पंत अक्सर अपने सिर के ऊपर तौलिया रखते हैं और टेबल पर लेट जाते हैं. वह ऐसा क्यों करते है इसका कारण मुझे नहीं पता.'

BBL 12: Perth Scorchers की होगी हैट्रिक जीत या Melbourne Stars मारेगी बाजी, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

फिर विक्रम राठौड़ ने ऋषभ पंत से कहा कि विराट ने कहा है कि उनको नाइट वाचमैन नहीं चाहिए. क्या आपको चाहिए? जिस पर ऋषभ पंत ने जवाब दिया, मुझे पूरी रात के लिए वाचमैन चाहिए. मैं कल जाकर खेलूंगा.’ 

पंत की बात पर अश्विन की छूटी हंसी

अश्विन ने इस लम्हे का जिक्र करते हुए कहा कि ऋषभ पंत ने इतने आराम से ये कहा तो मेरी हंसी नहीं रुकी. जब मैं बहुत नर्वस था, वो वहां रिलैक्सड था और जोक कर रहा था. राठौर भाई ने कहा, हमारे पास सिर्फ उनादकट बचे हैं. हम और किसको भेजें? ऋषभ पंत ने कहा, ‘एश भाई को भेज दो या जिसको आप चाहते हो उसको भेज दो. मैं कल जाकर बल्लेबाजी करुंगा.’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Virat Kohli does not need nightwatchman R Ashwin reveals Rishabh Pant epic reply during 2nd IND-BAN Test
Short Title
विराट को नाइट वाचमैन की जरूरत नहीं, मुझे चाहिए रातभर, अश्विन को याद आया पंत का म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऋषभ पंत. (फाइल फोटो)
Caption

ऋषभ पंत. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

विराट को नाइट वाचमैन की जरूरत नहीं, मुझे चाहिए रातभर, अश्विन को याद आया पंत का मजेदार जवाब