भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कोंस्टस को डेब्यू करने का मौका मिला है. इस मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बुमराह को भी परेशान कर दिया. कोंस्टस की बल्लेबाजी ने भारत को मैच में बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. वही डेब्यूटेंट सैम कोंस्टस और विराट कोहली का मेलबर्न टेस्ट में आमना - सामना हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल सैम कोंस्टस ने पारी के 7वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की कुटाई कर दी थी. सैम ने भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम मेलबर्न टेस्ट में भारत से आगे निकल गई है.
किस ओवर में विराट और सैम कोंस्टस के बीच हुई बहस
मेलबर्न टेस्ट के 11वें ओवर में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और 19 साल के सैम कोंस्टस के बीच बहस देखने को मिली. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर कोंस्टस 2 रन ले रहे थे. तभी विराट कोहली उनसे टकरा गए. ये टक्कर इतनी तेज थी कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर को घूरने लगे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा ने मामले को संभाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
https://x.com/cricketcomau/status/1872076770788212737
ये घटना ऐसे समय में हुई जब सैम कोंस्टस तोबड़तोड़ मूड में दिखाई दे रहे थे. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के खिलाफ पूरे 4483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ा है.
इस लिस्ट में शामिल हुए सैम कोंस्टस
ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस का नाम डेब्यू मैच ही बड़े लिस्ट में शामिल हो गया है. वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है. उनका नाम इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ जुड़ गया है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू पर सलामी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर:
76 - रॉय फ्रेडरिक्स (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1968
76 - मयंक अग्रवाल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
68 - एड कोवान बनाम भारत, 2011
60 - सैम कोंस्टस बनाम भारत 2024
- Log in to post comments
IND vs AUS 4th Test: 19 साल के Sam Konstas के साथ भिड़े विराट कोहली, बहस का वीडियो हुआ वायरल