डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है. वनडे करियर का 46वां शतक कोहली ने 15 जनवरी के दिन लगाया है जिसके बाद से फैंस इस दिन को 'विराट कोहली डे' (Virat Kohli Day) के तौर पर मनाने की बात कर रहे हैं. दरअसल 15 जनवरी का दिन रन मशीन के लिए बहुत खास है. जानें सोशल मीडिया पर क्यों ऐसी मांग हो रही है और किंग कोहली के बल्ले से इस खास दिन और कौन से रिकॉर्ड निकले हैं.
Virat Kohli Day घोषित करने की क्यों हो रही मांग
15 जनवरी का दिन फैंस विराट कोहली डे करने की मांग यूं ही नहीं कर रहे हैं. इस दिन से किंग कोहली का खास कनेक्शन है क्योंकि इस खास तारीख को उनका बल्ला जोरदार अंदाज में गरजता है और जमकर रन बनते हैं. आइए जानते हैं इस दिन से जुड़े रिकॉर्ड...
15th Jan 2012 : 75 vs Aus
— A (@_shortarmjab_) January 14, 2023
15th Jan 2016 : 59 vs Aus
15th Jan 2017 : 122 vs Eng
15th Jan 2018 : 153 vs SA
15th Jan 2019 : 104 vs Aus
Virat Kohli day! pic.twitter.com/WjE6MPY4Nj
यह भी पढें: Virat Kohli ने श्रेयस अय्यर की बॉलिंग पर दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर आ गई मीम्स की बहार
15 जनवरी 2017 को किंग कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी.
15 जनवरी 2018 को रन मशीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 153 रनों की पारी खेली थी.
15 जनवरी 2019 को पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था और 104 रनों की पारी खेली थी.
15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 166 रनों की पारी खेली.
सोशल मीडिया पर फैंस इसके बाद से लगातार 15 जनवरी को किंग कोहली का दिन घोषित करने की मांग कर रहे हैं.
On this day in 2017 & 2018, Virat Kohli scored his 27th ODI ton & 21st test ton. He smashed 122 at Pune against ENG and 153 at Centurion against SA❤️ pic.twitter.com/5SFZO5DIvl
— Pari (@BluntIndianGal) January 14, 2023
Ind Vs SL 3RD ODI में किंग कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में किंग कोहली ने शानदार 166 रनों की पारी खेली और यह उनके वनडे करियर का 46वां शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ यह उनका 10वां शतक है और ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. इस शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के भारतीय जमीन पर लगाए सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब कोहली के भारत में लगाए शतकों की संख्या 21 हो गई है.
यह भी पढें: Virat Kohli के शतक की नहीं बल्कि इस चीज ने किया गौतम गंभीर का दिल खुश, वीडियो देख आप भी मान जाएंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virat Kohli Day के तौर पर 15 जनवरी को मनाने की फैंस कर रहे हैं मांग, वजह भी है दमदार