डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के स्टिंग स्कैंडल (Sting Scandal) के बाद से पूरी दुनिया में बवाल मचा हुआ है. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अन्य स्टार खिलाड़ियों के बारे में किए गए खुलासे के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट (IND vs AUS 2nd Test) दिल्ली में खेलना है. इस मैच से पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपना विचार साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा, “काफी समय बाद दिल्ली के स्टेडियम की ओर एक लंबी ड्राइव. ऐसा शानदार अहसास.” फैंस मान रहे हैं कि विराट कोहली चेतना शर्मा के स्टिंग से परेशान नहीं है.
IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली में फिर बजेगा भारतीय टीम का डंका, एक साथ टूटेंगे कई रिकॉर्ड
आपको बता दें कि जी न्यूज के एक स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अनबन के बारे में भी बात की. चेतन शर्मा ने कहा कि कोहली और गांगुली के बीच संबंध "अहंकार के मुद्दों" से जुड़ा है. चेतन शर्मा ने दावा किया कि कोहली खुद को "बोर्ड से बड़ा" मानते हैं. "जब खिलाड़ी लोकप्रिय हो जाता है, तो वह खुद को बोर्ड से बड़ा समझता है और सोचता है कि कोई भी उसे छू नहीं सकता. उसे लगता है कि भारत में क्रिकेट उसके बिना रुक जाएगा. लेकिन क्या ऐसा कभी हुआ है? हमारे कुछ बड़े क्रिकेट सितारे आए और चले गए."

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की मुकाबला जारी है. पहला मैच नागपुर में खेला गया था. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दिल्ली में दोनों टीमें एक बार फिर से टकराएंगी. उससे पहले चीफ सेलेक्टर के स्टिंग ने क्रिकेट जगत में भुचाल ला दिया. लेकिन विराट कोहली के सोशल मीडिया पोस्ट ने ये साफ कर दिया है कि उनपर इन बातों का कोई असर नहीं हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

virat kohli breaks silence after chetan sharma sting scandal ind vs aus 2nd test delhi bgt 2023
चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के बाद विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी? सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट