भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी मंगलवार 5 नवबर 2024 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें पूरी दुनिया से बधाईयां मिल रही है और साथ ही उनके फैंस भी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. हालांकि एक फैन का तो नसीब ही खुल गया और फैन ने विराट के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात भी कर ली. इसके अलावा फैन ने एक बेहद खास तोहफा भी विराट को दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह हैं. आइए जानते हैं कि विराट के फैन ने उन्हें क्या दिया है.
फैन ने गिफ्ट की खास पेंटिंग
विराट कोहली के 36वें जन्मदिन पर उनके फैन ने एक खास पेंटिंग दी है. दरअसल, विराट का फैन खुद एक पेंटर है और उन्होंने अपने हाथों से एक पेंटिंग बनाई है और किंग कोहली के जन्मदिन से पहले ही उन्हें गिफ्ट कर दी है. फैन ने भगवान हनुमान जी की पेंटिंग विराट को तोहफे भी दी है. विराट भी हनुमान जी की तस्वीर देखकर काफी खुश नजर आए थे और अब विराट की ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.
विराट ने बैट पर दिया ऑटोग्राफ
बता दें कि फैन की किस्मत वहां चमकी जब विराट कोहली ने एक बैट पर अपना ऑटोग्राफ किया और फैन को दे दिया. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि विराट का फैन एक छोटा बैट पकड़े हुए है, जिसपर किंग कोहली का साइन है. किसी भी क्रिकेट प्रेमी के लिए विराट से मिलना एक सपना होता है और इस फैन ने तो मुलाकात के साथ साथ ऑटोग्राफ भी ले लिया है.
A fan gifted Bajrang Bali's potrait to Virat Kohli. 🙏❤️pic.twitter.com/MFT61tmdqz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 4, 2024
खराब फॉर्म में विराट
विराट कोहली एक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. हालांकि उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया, जिसमें उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा, जिसके लिए भारत को विराट अपनी लय में चाहिए होंगे.
यह भी पढ़ें- इस दिन होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, सामने आई तारीख
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Virat Kohli Birthday: जन्मदिन पर विराट कोहली को मिला तोहफा, फैन ने भेंट की खास पेंटिंग- Video