डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में खिताब का दावेदार टीम इंडिया को भी माना जा रहा है. टीम इंडिया को खिताब दिलाने का जिम्मा ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली ने इस बार अपने कंधों पर ले लिया है. रन मशीन प्रचंड फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से दनादन रन बरस रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है और अब वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. 4 मैचों में उन्होंने 220 रन बनाए हैं.
VIRAT KOHLI के नाम 2022 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों पर एक छक्के और 8 चौकों की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह 220 रन बनाकर इस वर्ल्ड कप के हाइएस्ट रन स्कोरर बन गए हैं. 4 मैचों में उन्होंने 220 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.73 का रहा है. कोहली 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. दिलचस्प बात यह भी है कि तीनों ही बार वह नाबाद लौटे हैं.
यह भी पढ़ें: अपने पहले ही वर्ल्ड कप में छा गए अर्शदीप सिंह, दमदार आंकड़े दे रहे गवाही
कोहली को आउट करना गेंदबाजों के बस की बात नहीं?
अब तक खेले 4 में से 3 मैचों में कोहली गजब फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी 62 रनों की नाबाद पारी खेली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह 12 रन पर आउट हो गए और टीम इंडिया यह मैच भी नहीं जीत पाई थी. बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर कोहली पुराने अवतार में दिखे और 64 रनों की पारी खेली है. अब तक 4 में से 3 मुकाबले में वह नाबाद रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें आउट करना गेंदबाजों के बस की बात नहीं है.
यह भी पढ़ें: गेंदबाजों ने बदला मैच का नतीजा, बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर भारतीय टीम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, गेंदबाज रहें सावधान