डीएनए हिंदी: दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन के आंकड़े को छू लिया. विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 577 मैचों में, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने 588 मैचों में, जैक कैलिस (Jacks Kallis) ने 594, कुमार संगकारा (Kumara Sangakara) ने 608 और महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने 701 मैचों में 25 हजार रन पूरे किए थे. विराट कोहली ने बल्लेबाजी के औसत के मामले में भी इन पांचों महाने बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है. इस लिस्ट में विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 50 से ज्यादा यानी 53.64 है. यही नहीं वह एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 

दिल्ली में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में कोहली ने 31 गेंद में 20 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए. कोहली को टॉड मर्फी ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया. विराट कोहली ने 491वें इंटरनेशनल मुकाबले में 25000 रन के आंकड़े को छूआ है. कोहली ने 549 पारियों में 25012 रन बनाए हैं जिसमें 254 रन का उनका बेस्ट स्कोर है. इस दौरान उन्होंने 74 शतक और 129 अर्धशतक जड़े हैं. कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 278 छक्के भी लगाए हैं. 

IND vs AUS: पिछले 2 टेस्ट में 17 विकेट लेकर भी अफरीदी और बुमराह से पीछे हैं जडेजा, लायन हैं लिस्ट में सबसे आगे

साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने टेस्ट में 8131 रन बनाए हैं. उन्होंने 105 टेस्ट की 178 पारियों में 27 शतक और 28 अर्धशतकीय पारी खेली है. कोहली ने 271 वनडे में 58 की औसत से 12809 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 46 शतक और 64 अर्धशतक जमाए हैं. 115 टी20 में भी कोहली का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने 4008 रन बनाए हैं और 37 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Virat Kohli becomes the fastest batter to score 25,000 international runs india vs australia delhi test bgt 20
Short Title
कोहली ने इस बार शांत बल्ले से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें अब कौनसा कारनामा कर डा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Virat Kohli becomes the fastest batter to score 25,000 international runs india vs australia delhi test bgt 20
Caption

Virat Kohli becomes the fastest batter to score 25,000 international runs india vs australia delhi test bgt 20

Date updated
Date published
Home Title

कोहली ने इस बार शांत बल्ले से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें अब कौनसा कारनामा कर डाला