डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को भले ही भारतीय टीम को जिताने की पूरी कोशिश की और 54 रन की शानदार पारी भी खेली लेकिन अगले ही दिन उनके फैंस के चेहरों पर मायूसी छा गई. 5 साल से मोस्ट वैल्युएबल सेलेब्रिटी (Most Valued Celebrity of 2022) की लिस्ट में टॉप पर रहने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं. देश को 5 साल के बाद एक नया सबसे मोस्ट वैल्युएबल सेलेब्रिटी मिल गया है. आपको बता दें कि बॉलीवुड रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कोहली को पछाड़ते हुए पहली रैंक हासिल की है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार हैं राशिद खान, जानें भारत में कैसे देखें लाइव मैच

आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने भारतीय सिनेमा को कई सुपर डुबर हिट फिल्में दी हैं. वह सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के वजह से चर्चा में रहते हैं. क्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह साल 2022 में भारत के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी रहे. उन्होंने 5 साल से इस ताज पर कब्जा जमाए बैठे विराट कोहली को पीछे छोड़ा. कोहली पहली बार साल 2017 में भारत के सबसे वैल्यूएबल सितारे बने थे. उसके बाद से वो लगातार 5 साल तक भारत के सबसे वैल्यूएबल सितारे बने रहे. 

नीरज चोपड़ा भी लिस्ट में शामिल

भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटी की लिस्ट में रणवीर सिंह सबसे आगे हैं. साल 2022 में रणवीर की ब्रैंड बैल्यू 181.70 मिलियन डॉलर रही. गली बॉय में रणवीर सिंह की कोस्टार आलिया भट्ट भारत की सबसे वैल्यूएबल महिला सेलिब्रिटी बनकर सामने आईं. साल 2022 में उनकी ब्रैंड वैल्यू 102.90 मिलियन डॉलर रही. साल 2022 में विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू 176.90 मिलियन डॉलर रही. इससे पहले 2022 में कोहली की ब्रैंड बैल्यू 237 मिलियन और 2021 में 185.70 मिलियन डॉलर रही. इस लिस्ट में भारत को पहला ओलपिंक में एथलेटिक्स गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा की ब्रैंड बैल्यू 26.50 मीलियन डॉलर रही. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
virat-kohli-become-2nd indias-most-valued-celebrity-of-2022 india vs australia chennai odi
Short Title
5 साल बाद विराट कोहली से छिन गया मोस्ट वैल्युएबल सेलेब्रिटी का ताज, जानें कौन बन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat-kohli-become-2nd indias-most-valued-celebrity-of-2022 india vs australia chennai odi
Caption

virat-kohli-become-2nd indias-most-valued-celebrity-of-2022 india vs australia chennai odi

Date updated
Date published
Home Title

5 साल बाद विराट कोहली से छिन गया मोस्ट वैल्युएबल सेलेब्रिटी का ताज, जानें कौन बना नया स्टार