डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया में लोग नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटे हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी साल के आखिरी दिन एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर इस साल को विदाई दी है. उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी है. तस्वीर में पत्नी और बेटी के साथ क्रिकेटर इस साल के आखिरी सनराइज का लुत्फ लेते दिख रहे हैं. फैंस को भी यह फोटो काफी पसंद आई है और उन्हें नए साल की बधाई दे रहे हैं.
Virat Kohli Insta Post
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर फैमिली पिक शेयर करते हुए लिखा, 'साल 2022 का आखिरी सूर्योदय देखते हुए.' उनके साथ अनुष्का भी हैं और गोद में बेटी वामिका है. कुछ दिन पहले ही कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
साल 2023 का स्वागत सेलिब्रिटी कपल कहां करने वाला है इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि कुछ दिन पहले दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर जरूर स्पॉट हुए थे. कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को इलाज के लिए दिल्ली किया जा सकता है एयरलिफ्ट, DDCA की टीम देहरादून रवाना
Virat Kohli Form In 2022
विराट कोहली के लिए साल 2022 मिला-जुला रहा है. कप्तानी को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद उनकी फॉर्म की काफी आलोचना हुई थी. एशिया कप में उन्होंने अपनी पुरानी फॉर्म पा ली लेकिन टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप दोनों में ही टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी है. साल के आखिरी में बांग्लादेश दौरे पर कोहली ने तीसरे वनडे में एक शतक जरूर लगाया लेकिन 2 टेस्ट की सभी पारियों में संघर्ष करते ही दिखे थे. फैंस को उम्मीद है कि 2023 में कोहली बेहतरीन लय में दिखेंगे. नए साल में वनडे वर्ल्ड कप भी है जिसमें फैंस टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाते देखने के लिए बेताब हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की ऋषभ पंत की मां से बात, BCCI इलाज के लिए मुंबई कर सकती है शिफ्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अनुष्का और वामिका के साथ विराट कोहली यूं कर रहे नए साल का स्वागत, आप भी देखें