डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से एक महीने की छुट्टी मांगी है. लंबे समय से भारत के बल्लेबाजी की रीढ़ रहे कोहली और रोहित साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. रेगुलर कप्तान रोहित की जगह टीम का कमान कौन संभालेगा इस पर बीसीसीआई ने कोई फैसला नहीं लिया है.
कोहली-रोहित के टी20 भविष्य पर हुई बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ताओं ने कोहली और रोहित से द्विपक्षीय टी20 सीरीज में खेलने के महत्व पर जोर दिया है. क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब छह महीने से भी कम समय रह गया है. यह ग्लोबल टूर्नामेंट आईपीएल के तुरंत बाद वेस्टइंडीज और यूएसए की सह मेजबानी में 4 जून से शुरू होगा. कोहली और रोहित ने आखिरी बार भारत के लिए टी20 क्रिकेट पिछले टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से ये दोनों खिलाड़ी भारत की टी20 टीम में नहीं नजर आए हैं.
इस खिलाड़ी को दी जाएगी टीम की कमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल वनडे सीरीज में कप्तानी करते देखे जा सकते हैं. तीन मैचों की यह सीरीज 17 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित होगी. राहुल को वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए कप्तान बनाया गया था, जिसमें टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी. हालांकि इंटरेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान राहुल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली ने अचानक वनडे की कप्तानी छोड़ दी थी.
रोहित शर्मा चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर रहे थे. ऐसे में टीम की बागडोर राहुल के हाथों में दी गई. नए नवेले कप्तान राहुल के लिए यह सीरीज बेहद खराब रही थी. तीन मैचों की उस वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप किया था. बल्ले से भी राहुल पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे.
यह भी पढ़ें: मैदान पर चांटा खाकर रोया, फिर मैच फिक्सिंग में फंसा, अब फ्रॉड केस का लगा इस क्रिकेटर पर आरोप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे कोहली और रोहित, यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान