डीएनए हिंदी: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैच के लिए तैयार हैं. लेकिन मैच से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि विराट कोहली और केएल राहुल इंदौर में नजर नहीं आएंगे. राहुल और कोहली को तीसरे टी20 में आराम देने का फैसला किया गया है. लेकिन राहुल और कोहली के ना होने से टीम इंडिया का एक बड़ा सपना इंदौर पूरा होते-होते टूट सकता है. दिखने में ये मैच भले ही अब औपचारिकता लग रहा हो. लेकिन टीम इंडिया के लिए ये बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया ये मैच हार गई तो उसका साउथ अफ्रीका को अपने घर में क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट जाएगा. 

गेंदबाजी अभी भी कमजोर

राहुल और कोहली दोनों ही टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप को बड़ी मजबूती देते आए हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की कमी टीम इंडिया को तीसरे टी20 में काफी खलने वाली है. जिस हिसाब का टीम का बॉलिंग अटैक है उसे देखते हुए राहुल और कोहली को ना खिलाने का फैसला टीम पर भारी पड़ सकता है. दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 20 ओवर में 237 रन बनाए थे. लेकिन गेंदबाजों के इस विशाल स्कोर को भी डिफेंड करने में पसीने छूट गए थे. साउथ अफ्रीका ने खराब शुरुआत होने के बावजूद शानदार वापसी की थी और भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई भी की. मिलर ने तो सैंकड़ा तक जड़ दिया था और डी कॉक ने पचासा ठोक दिया. भारत की कमजोर गेंदबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका भी 20 ओवर में 221 रन तक पहुंचने में सफल रही थी.

IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: इंदौर की पिच पर चलता है टीम इंडिया का राज, देखें आंकड़े

किसे मिलेगा मौका

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि विराट और राहुल दोनों को आखिरी टी20 में आराम दिया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20 के बाद कोहली और राहुल मुंबई में टीम से साथ जुड़ेंगे जहां से टीम को छह अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है. उम्मीद है कि स्टैंड बाई बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आखिरी टी20 में कोहली की जगह लेंगे. राहुल को भी आराम दिए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव या फिर ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. टीम में कोई दूसरा रिजर्व बल्लेबाज नहीं है और ऐसे में शाहबाज अहमद या दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज या उमेश यादव में से किसी एक को अंतिम मैच में जगह मिल सकती है. 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज.

India vs South Africa: तीसरा टी20 लाइव देखने के लिए खरीदना चाहते हैं टिकट, सारी डिटेल यहां जान लें

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियर्स, कागिसो रबादा, रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Virat kohli and kl rahul to miss india vs south africa 3rd t20 bowling attack remains concern for rohit sharma
Short Title
IND vs SA 3rd T20: आखिरी मैच से पहले आई बड़ी खबर, कोहली और राहुल इस वजह से नहीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli to miss 3rd t20
Caption

 विराट कोहली नहीं खेलेंगे तीसरा टी20

Date updated
Date published
Home Title

IND vs SA: आखिरी मैच से पहले आई बड़ी खबर, कोहली-राहुल इस वजह से नहीं खेलेंगे मैच