भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. जोकि दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 3 मैचों के बाद अभी 1 - 1 के साथ बराबरी पर खड़ी है. WTC FINAL में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए सीरीज के अगले दोनों मैच काफी महत्वपूर्ण हैं.
टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर से खेला जाना है. जिसके पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा मेलबर्न की सड़को पर घमूते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की सड़को पर नजर आए विराट और अनुष्का
भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयारी में जुटी हुई है. वही इसी बीच विराट कोहली और अपनी पत्नी बॉलीवुड हीरोइन अनुष्का शर्मा के साथ मेलबर्न की सड़कों पर टहलते हुए दिखाई दिए.
इस जोड़ी को सड़को पर घमूते हुए देखकर हर कोई हैरान हो गया. वही विराट के फैंस का ध्यान इस वायरल वीडियो ने अपनी तरफ खींच लिया.
पिछले 2 टेस्ट से विराट का बल्ला रहा है खामोश
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी पंसद है. इसका मुजायारा उन्होंने पर्थ टेस्ट में पेश किया था. मगर पिछले 2 टेस्ट मैच से विराट का बल्ला फिर खामोश हो गया है. जोकि भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. उनके फैंस को उम्मीद है कि कोहली के बल्ले से मेलबर्न टेस्ट में शतक देखने को मिलेगा.
विराट कोहली ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में अबतक 31.50 के औसत से 126 रन बना चुके है. जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है. भारतीय टीम को अगर मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी है. तो विराट कोहली को रन बनाने होंगे. विराट कोहली ने गाबा टेस्ट में 3 रन बनाए. वही पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली दोनों पारी में मिलाकर मात्र 18 रन रन ही बना सके.
- Log in to post comments
मेलबर्न की सड़कों पर घमूते नजर आए Virat Kohli और Anushka sharma, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो