भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरु कर दी है. भारतीय टीम नागपुर में खूब पसीना बहा रही है.
इस बीच विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें कोहली के एब्स दिखाई दे रहे हैं. क्रिकेट के फील्ड पर विराट की फिटनेस देखकर हर कोई दंग रह गया है.
नागपुर में दिखा कोहली के फिटनेस का गजब नजारा
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में की जाती है. मैच के दौरान फील्ड पर उनकी फिटनेस का नजारा फैंस को भी देखने को मिल जाता है. जब वो बॉल के पीछे गजब की फुर्ती देखते हैं. नागपुर में अभ्यास के दौरान विराट कोहली के सिक्स - पैक एब्स देखने को मिले. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
Virat kohli
— a Glimpse (@techmilan5) February 4, 2025
Six pack
Fun fact - he is not eating Vadapav
pic.twitter.com/VW6haIUN1e
विराट कोहली अपने फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. इसके मेंटेन करने के लिए कोहली जिम में खूब पसीना भी बहाते हैं. उनकी फिटनेस के आगे युवा खिलाड़ी की फिटनेस फेल हैं. कोहली के रूटीन में डेली वॉक रनिंग और स्विमिंग भी शामिल है. वही वो बैलेंस डाइट लेते हैं और भरपूर मात्रा में पानी भी पीते हैं.
6 फरवरी से शुरु होगी वनडे सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से नागपुर में होने वाली है. जिसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा.
वही आखिरी मैच 12 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाना है. जिसके बाद भारतीय टीम सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएगी. जहां उसका पहला मुकाबला बांग्लादेश से 20 फरवरी को होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Virat Kohli Abs: नागपुर में ये क्या कर गए विराट कोहली, जिसे देख सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा!