डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और सचिन तेंदुलकर के पुराने दोस्ते विनोद कांबली के लगता है 'अच्छे दिन' आने वाले हैं. अपनी खस्ता माली हालत के बारे में कुछ दिन पहले खुलकर बोलने वाले कांबली को अब नौकरी का ऑफर मिल गया है. कांबली ने हाल ही में कहा था कि उनके पास घर चलाने के पैसे नहीं है और उन्हें काम की तलाश है. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से क्रिकेट कोचिंग का कुछ काम देने की गुहार लगाई थी. 

खैर एमसीए ने तो कांबली की नहीं सुनी पर एक बिजनेसमैन ने कांबली नौकरी का ऑफर दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन ने कांबली को अपनी कंपनी (सहयादरी इंडस्ट्री ग्रुप) में एक लाख रुपए महीना सैलरी ऑफर की है. कांबली को फाइनेंस डिविजन में काम करने होगा. जितनी तेजी से कांबली के बेरोजगार होने की खबर फैली थी, अब उतनी ही तेजी से उनको मिले इस जॉब ऑफर की बात फैल रही है. हालांकि कांबली की ओर से अभी इस नौकरी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

Sachin Tendulkar के पुराने दोस्त का छलका दर्द, बोला- मैं बेरोजगार हूं, उसे सब पता है लेकिन...

देश के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले कांबली ने अपना आखिरी मैच साल 2000 में खेला था, लेकिन उन्होंने संन्यास का ऐलान 11 साल बाद 2011 में जाकर किया था. काम ना मिलने को लेकर कांबली ने कहा था कि उनके पास बीसीसीआई से मिलने वाली पेंशन के सिर्फ 30 हजार रुपए आते हैं. इसके अलावा उनके पास इनकम का कोई सोर्स नहीं है.

मिड डे को दिए इंटरव्यू में कांबली ने दिल खोलकर अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने बताया था कि अभी उनके पास कोई भी इनकम सोर्स नहीं है. उनका घर सिर्फ बीसीसीआई से उन्हें मिलने वाली 30 हजार रुपए की पेंशन से चलता है. उन्होंने इसके लिए बोर्ड को धन्यवाद भी कहा है, क्योंकि इसी पैसे से वो अपना गुजर बसर कर पा रहे हैं. कांबली अपना परिवार चलाने के लिए क्रिकेट से जुड़े काम की तलाश में हैं.

10 पेग पीने के बाद जड़ा था शतक, ये भारतीय खिलाड़ी बोला- काम मिल जाए बस शराब भी छोड़ दूंगा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vinod kambli gets job offer of one lakh former indian cricketer and sachin tendulkar old friend has to reply
Short Title
कई दिनों से काम मांग रहे सचिन के पुराने दोस्त कांबली को मिला नौकरी का ऑफर, जानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vinod kambli job offer
Caption

विनोद कांबली को मिला जॉब ऑफर

Date updated
Date published
Home Title

कई दिनों से काम मांग रहे सचिन के पुराने दोस्त कांबली को मिला नौकरी का ऑफर, जानें कितनी है सैलरी