डीएनए हिंदी: हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट इस बार के एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लेंगी. उनके घुटने में चोट लगने के कारण विनेश ने यह अहम फैसला लिया है. विनेश फोगाट ने जानकारी दी कि घुटने में चोट के चलते वह झांगझू में होने वाली एशियाई गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगी. बता दें कि उनके ट्रायल को लेकर विवाद हुआ था और मामला कोर्ट तक चला गया था. वहीं अपनी चोट के बारे में बताते हुए विनेश फोगाट ने कहा है कि चोट के कारण उन्हें सर्जरी करवाने की आवश्यकता है. 

बता दें कि विनेश फोगाट को बजरंग पूनिया के साथ बिना ट्रायल के ही एशियाई खेलों के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था. उनके सिलेक्शन पर काफी विवाद भी हुआ. कई पहलवान इसके खिलाफ कोर्ट भी गए थे. लेकिन कोर्ट ने उनके सिलेक्शन पर रोक नहीं लगाई. अब विनेश ने घुटने में चोट के कारण खुद ही टूर्नामेंट से अलग कर लिया है.

यह भी पढ़ें- आयरलैंड के लिए रवाना हुई युवा टीम इंडिया, जानें क्या है सीरीज का पूरा शेड्यूल

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

दरअसल, विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि, मैं एक बुरी खबर शेयर करना चाहती हूं. 13 अगस्त 2023 को ट्रेनिंग के दौरान मेरे बाएं पैर के घुटने में चोट लग गई थी. कई स्कैन हुए और डॉक्टरों की देखभाल के बाद सिर्फ सर्जरी ही इसे सही करने का ऑप्शन बताया गया है. 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी. 

रिजर्व प्लेयर को दें मौका

विनेश फोगाट ने लिखा कि मेरा सपना था कि मैं अपने जकार्ता में जीते गए गोल्ड मेडल को रिटेन करूं, लेकिन दुर्भाग्यवश इस चोट के कारण मुझे अपना नाम वापस लेना पड़ रहा है, मैं सभी ऑथिरिटीज को जानकारी दे दी है ताकि रिजर्व प्लेयर को मेरे रिप्लेसमेंट के तौर पर एशियन गेम्स में भेजा जा सके.

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज से मैदान पर करेंगे वापसी

विनेश ने अपने इस पोस्ट में आगे कहा कि मैं अपने सभी फैंस से मुझे अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक में सपोर्ट करने की गुजारिश करती हूं, ताकि मैं मैट पर जल्दी से जल्दी लौटकर खुद को ओलंपिक के लिए तैयार कर सकूं. आपके सपोर्ट से ही मुझे ताकत मिलती है. 

यह भी पढ़ें- तीन साल पहले आज ही के दिन धोनी ने फैंस को दिया था सबसे बड़ा झटका, अचानक किया था संन्यास का ऐलान

सिलेक्शन पर हुआ था बवाल

गौरतलब है कि हाल ही में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को सीधी एंट्री मिलने पर बवाल मचा था. इस पर फैसला हाल ही में आया और दोनों को ट्रायल देने गए थे. विनेश ने अपने इस पोस्ट में उसका जिक्र नहीं किया लेकिन अब इसी के साथ उनका वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से भी हटना तय माना जा सकता है, इसके ट्रायल 25-26 अगस्त को होने थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vinesh phogat out from asian games 2023 due to knee injury amit panghal
Short Title
Asian Games 2023 से बाहर हो गईं विनेश फोगाट, चोट के चलते लिया बड़ा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vinesh phogat out from asian games 2023 due to knee injury amit panghal
Date updated
Date published
Home Title

Vinesh Phogat के ट्रायल में मिली छूट पर था बवाल, चोट के कारण Asian Games 2023 से हुई बाहर

Word Count
518