डीएनए हिंदी: अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) की नाबाद 133 रन की पारी के दम पर सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (Vijay Hazare Trophy 2022) का खिताब जीत लिया. शुक्रवार को खेले गए फाइनल (Vijay Hazare Trophy Final) मुकाबले में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराया. सौराष्ट्र की इस जीत में जैक्सन के अलावा ऑलराउंडर चिराग जानी (Chirag Jani) ने भी गेंद और बल्ले से योगदान दिया. इस मुकाबले में चिराग जानी ने 49वें ओवर में हैट्रिक विकेट चटकाई और बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 30 रन की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 248 रन बनाए. सौराष्ट्र ने 47वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जैक्सन को प्लेयर ऑफ द मैच और ऋुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया. 

IND vs BAN ODI: 150 रुपए में स्टेडियम से देख सकेंगे लाइव मैच, जानें टिकट प्राइस की सारी डिटेल

पहले बल्लेबाजी करते हुएर महाराष्ट्र की टीम कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की लगातार तीसरी शतकीय पारी बावजूद 9 विकेट खोकर सिर्फ 248 रन ही बना सकी. सौराष्ट्र ने 21 गेंद शेष रहते पांच विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. सौराष्ट्र की टीम 2007-08 के बाद दूसरी बार इस टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी है. इस मैच में जैक्सन ने 133 रन की नाबाद पारी में पांच छक्के और 12 चौके जड़े. उन्होंने पहले विकेट के लिए हार्विक दसाई के के साथ 125 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. मुकेश चौधरी ने पारी के 27वें ओवर में देसाई और जय गोहिल को आउट कर महाराष्ट्र को दोहरी सफलता दिलाई. 

21 गेंद पहले ही जीता फाइनल मुकाबला

इसके बाद सामर्थ्य व्यास, अर्पित वसावड़ा और प्रेरक मंकड जल्दी-जल्दी आउट हो गए.  इस बीच जैक्सन ने 37वें ओवर में दो छक्के जड़कर जरूरी रन गति को कम किया. सौराष्ट्र को आखिरी 10 ओवर में 57 रन चाहिए थे और उनके पांच विकेट बचे हुए थे. ऐसे में चिराग ने क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की और जैक्सन पर से दबाव कम किया. पारी की 47वें ओवर में मनोज इंगले की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर जैक्सन ने टीम को चैंपियन बना दिया. 

जिस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों को धोया, बन गया बांग्लादेश का कप्तान

इससे पहले शानदार लय में चल रहे गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए 108 रन बनाए. पारी के 42वें ओवर में उनके रन आउट होने के बाद टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में एक दोहरा शतक सहित 660 रन बनाए और टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए. महाराष्ट्र के लिए अजीम काजी ने 37 और नौशाद शेख ने नाबाद 31 रन बनाए. इस बीच चिराग ने 49वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर सौरव नावले, हंगरगेकर, और विक्की ओस्तवाल के विकेट चटकाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vijay hazare trophy 2022 saurashtra beat maharashtra in final ruturaj gaikwad sheldon jackson century
Short Title
ऋतुराज के शतक पर भारी पड़ी जैक्सन की पारी, सौराष्ट्र ने 14 साल बाद जीता खिताब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vijay hazare trophy 2022 saurashtra beat maharashtra in final ruturaj gaikwad sheldon jackson century
Caption

Vijay hazare trophy 2022 saurashtra beat maharashtra in final ruturaj gaikwad sheldon jackson century

Date updated
Date published
Home Title

ऋतुराज के शतक पर भारी पड़ी जैक्सन की पारी, सौराष्ट्र ने 14 साल बाद जीता खिताब