विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी 2023-24 के फाइनल में पहुंच गई है. मध्य प्रदेश को 62 रन से हराकर उन्होंने खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. नागपुर में खेले गए इस रणजी सीजन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने 321 रन का लक्ष्य था. जिसके जवाब में एमपी की टीम 258 रन तक ही पहुंच पाई. ओपनर यश दुबे ने रन चेज में सबसे ज्यादा 94 रन बनाए. 10 मार्च से वानखेड़े में होने वाले खिताबी मुकाबले में विदर्भ का सामना मुंबई से होगा.

यश ठाकुर और आदित्य ठकारे ने समेटी एमपी की पारी

पांचवें दिन मध्य प्रदेश को जीत के लिए 94 रन की जरूरत थी और उनके हाथ में 4 विकेट थे. इनमें से सारांश जैन ही एकमात्र विशेषज्ञ बल्लेबाज थे. विदर्भ के गेंदबाजों ने बुधवार की सुबह एमपी के बल्लेबाजों को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और बाकी बचे चार विकेट सिर्फ 11.3 ओवर में निकाल दिए. आदित्य ठकारे और यश दुबे ने मुकाबले के आखिरी दिन आपस में दो-दो विकेट बांटे. अक्षय वखारे ने कल 3 विकेट लेकर एमपी के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था.

पहली पारी में सस्ते में सिमटने के बाद विदर्भ की जबरदस्त वापसी

रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. आवेश खान की अगुवाई में गेंदबाजों की धारदार प्रदर्शन की बदौलत एमपी ने उन्हें 170 रन पर ही ढेर कर दिया. जिसके जवाब में हिमांशु मंत्री के 126 रनों के बावजूद एमपी की टीम 252 रन ही बना सकी. पहली पारी के आधार पर एमपी को 82 रनों की बढ़त हासिल हुई. विदर्भ ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करते ही 402 रन बना डाले. यश राठौड़ ने 141 और कप्तान अक्षय वाडकर ने 77 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर विदर्भ ने मुकाबले में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए एमपी के सामने मजबूत लक्ष्य रखा. 

तीसरी बार रणजी फाइनल खेलेगा विदर्भ

विदर्भ की टीम रणजी ट्रॉफी के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. 2017-18 में वे पहली बार खिताबी मुकाबला खेले और ट्रॉफी भी उठाई. इसके बाद 2018-19 में विदर्भ ने रणजी टाइटल को डिफेंड किया था. इस बार उनके सामने फाइनल में 41 बार की चैंपियन मुंबई है. देखना होगा कि वदर्भ की टीम मुंबई की चुनौती को थाम तीसरी बार चैंपियन बन पाती है या नहीं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vidarbha Beat Madhya Pradesh by 62 runs to face Mumbai in Final Ranji Trophy 2023 24
Short Title
विदर्भ ने मध्य प्रदेश को हराकर कटाया रणजी फाइनल का टिकट, मुंबई से होगी खिताबी भि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vidarbha Beat Madhya Pradesh by 62 runs to face Mumbai in Final Ranji Trophy 2023-24
Caption

विदर्भ की टीम तीसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है

Date updated
Date published
Home Title

विदर्भ ने मध्य प्रदेश को हराकर कटाया रणजी फाइनल का टिकट, मुंबई से होगी खिताबी भिड़ंत

Word Count
453
Author Type
Author