डीएनए हिंदी: केएल राहुल अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं. हालांकि उनके बचाव में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी उतर चुके हैं. अब पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल (KL Rahul Form) के विदेशी धरती पर बेहतरीन प्रदर्शन के तर्क को भी सिरे से खारिज कर दिया है. कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के ओपनर के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए थे.
वेंकटेश प्रसाद ने खोल दी केएल राहुल की पोल
केएल राहुल के विदेशी धरती पर अच्छे प्रदर्शन के तर्क को प्रसाद ने अपने ट्वीट में उधेड़ कर रख दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, केएल राहुल को लेकर आम राय यह है कि विदेशी धरती पर उनका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है. उनके आंकड़े देखें तो हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. राहुल भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर कुल 56 पारियों में सिर्फ 30 की औसत से रन बना सके हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं.
There is a view that KL Rahul has an outstanding overseas Test record. But stats speak otherwise. He has a test avg of 30 overseas in 56 innings. He has scored 6 overseas centuries but followed it up with a string of low scores that’s why averaging 30. Let’s look at a few others pic.twitter.com/MAvHM01TcY
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
बता दें कि प्रसाद पहले भी कई बार केएल राहुल की आलोचना कर चुके हैं. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा से तो राहुल के प्रदर्शन को लेकर उनकी काफी तीखी बहस हो चुकी है. केएल राहुल अपने खराब प्रदर्शन की वजह से लंबे समय से आलोचकों के निशाने पर हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया खेलेगी लगातार तीसरा सेमीफाइनल, आयरलैंड को DLS में हराया, मंधाना ने खेली करियर बेस्ट इनिंग
Ind Vs Aus Test के बीच में KL Rahul को मिली सजा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच में ही राहुल को खराब प्रदर्शन की सजा मिली है. उन्हें दो टेस्ट के लिए टीम में तो चुना गया है लेकिन उपकप्तान पद से हटा दिया गया है. हालांकि उन्हें टीम में शामिल करने के फैसले की काफी आलोचना हो रही है. अब देखना है कि राहुल अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दे पाते हैं या एक बार फिर फ्लॉप होते हैं.
यह भी पढ़ें: WPL: महिला खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने की पैसों की बारिश, यहां देखें किस टीम में कौन सा नायाब सितारा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कितने बेहतर हैं KL Rahul? पूर्व क्रिकेटर ने आंकड़े सामने रख खोली पोल, ट्वीट देख किसी को आ रहा गुस्सा तो कोई दिख रहा सहमत