डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दायें हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) जल्द ही शादी के बंधन में बांधने वाली हैं. रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उनके बॉयफ्रेंड (Veda Krishnamurthy Boyfriend) वेदा को घुटने पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. अर्जुन होयसाला एक प्रोफेशनल ट्रेनर हैं और ऑस्ट्रेलिया की वेटलिफ्टिंग टीम के कंडिशनिंग एसोसिएट कोच रह चुके हैं.
अर्जून ने रविवार को एक फोटो शेयर की जिसमें Veda Krishnamurthy के सामने वो घुटने पर बैठकर शादी की रिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वेदा भारतीय महिला टीम से बाहर चल रही हैं. वह कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी टीम में नहीं चुनी गई थीं. हालांकि वनडे टीम का वह अहम हिस्सा हैं. भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उन्हें तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं. इस दौरे पर भी वेदा टीम के साथ नहीं हैं. उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था.
वेदा कृष्णमूर्ति काफी समय से अर्जुन होयसाला को डेट कर रही हैं. ऐसे में अर्जुन ने उन्हें एक खूबसूरत लोकेशन पर शादी के लिए प्रपोज किया. इसके बाद वेदा ने भी उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए हां कह दिया. वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर उस पोस्ट को शेयर किया, जिसे अर्जुन ने शेयर किया था. फोटो के कैप्शन में लिखा, “और उन्होंने ‘हां’ कहा.”
वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने करियर में अभी तक 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं. वनडे में उन्होंने 829 और टी20 में उन्होंने 875 रन बनाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस खिलाड़ी को ट्रेनर ने कर दिया प्रपोज, जानें क्या मिला जवाब