भारत के युवा स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने नागपुर में भारतीय टीम के साथ अभ्यास भी शुरु कर दिया है. क्रिकइन्फो के मुताबिक वरुण को किस खिलाड़ी की जगहस टीम में शामिल किया गया. यह अब तक साफ नहीं हो सका.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जिसका फल उनको मिल गया है. पहली बार वरुण को वनडे टीम में जगह मिली है.
अभी तक नहीं किया है वनडे डेब्यू
वरुण चक्रवर्ती अभी तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं. वो भारत के वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे. टी20 सीरीज के बाद वरुण को वनडे सीरीज की टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने नागपुर में अपनी प्रैक्टिस शुरु कर दी है.
🚨 Varun Chakaravarthy has been added to India's squad for the three-match ODI series against England#INDvENG #TeamIndia #England pic.twitter.com/SfbFUK06zm
— Circle of Cricket (@circleofcricket) February 4, 2025
वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में 23 लिस्ट- ए मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 14.13 की औसत से 59 विकेट झटके हैं. जबकि पिछले विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण ने तमिलनाडू के लिए 18 विकेट लिए थे. वो टूर्नामेंट में सबसे विकेट लेने के मामले पर दूसरे नंबर पर थे.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. जिसके लिए वरुण को मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (तीसरा मैच), हर्षित राणा (शुरुआती 2 मैच), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG : वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए वरुण चक्रवर्ती, शुरू कर दी प्रैक्टिस