डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर की पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ एक अलग ही लेवल का टकराव रहा है. ये दोनों दिग्गज जब भी मैदान पर आए तो एक गर्मागरम माहौल देखने को मिला है लेकिन रिटायरमेंट के बाद से सारा मामला ठंडा पड़ा है जो कि फिर गर्म हो सकता है. अमेरिका में यूएस टी10 लीग होने वाली हैं. इसमें कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी खेलने वाले हैं. खास बात यह है कि  इसमें एक जंग गौतम गंभीर मे और शाहिद अफरीदी के बीच भी हो सकती है क्योंकि दोनों इस लीग में खेलते नजर आएंगे. 

दरअसल, यूएस टी20 लीग में गौतम गंभीर NJ Tritons की तरफ से खेलेंगे, जबकि इस न्यूयॉर्क  वॉरियर्स की तरफ से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी खेलते नजर आएंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि जब ये दोनों अमेरिका के क्रिकेट ग्राउंड्स पर भिड़ेंगे तो क्रिकेट के अलग स्तर पर रोमांच देखने को मिलेगा, जिसके चलते फैंस में भी जबरदस्त उत्साह है. 

ये भी पढ़ें: पिछले 5 ODI World Cup में सिर्फ एक बार मिला नंबर 4 का भरोसेमंद बल्लेबाज

गंभीर की टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी 

गौतम गंभीर की टीम की बात करें तो इसमें राजेश बिश्नोई, आरपी सिंह, स्टुअर्ट बिनी, टिम एंब्रोस, बिपुल शर्मा, नमन ओझा, लियम प्लंकेट, युसुफ पठान, ए मिथुन एलबी मार्कल जैस्सी राइडर मॉन्टी पानेसर और क्रिस ब्रर्नवल खेलते नजर आएंगे. 

शाहिद के वॉरियर्स में होंगे ये प्लेयर्स

शाहिद अफरीदी की टीम की बात करें तो इसमें मिस्बाह उल हक से लेकर उमैद आसिफ, तिलकरत्ने दिलशान, सोहेल खान, कोडी चेट्टी, जेरॉम टेलर, कामरान अकमल, अब्दुर्र रहमान, विलियम परकिंन्स, मुनाफ पटेल, जॉन बोथा, धमिका प्रसाद और जे कार्टर शामिल है. 

यह भी पढ़ें- इतिहास रचने के करीब हैं युजवेंद्र चहल, ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय गेंदबाज

लंबे वक्त बाद मैदान पर दिखेंगे ये खिलाड़ी

इसके अलावा आपको इस यूएस टी10 लीग में दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, रॉस टेलर, उमर गुल, प्रवीण कुमार, सुरेश रैना एरॉन फिंच, मोह्म्मद कैफ, इरफान पठान, जैक कैलिस, डेविड हसी, जुनैद सिद्दकी जैसे प्लेयर्स अलग-अलग टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे. बता दें कि यूएस टी10 लीग की शुरुआत 18 अगस्त से अमेरिका में होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
us t10 league gautam gambhir vs shahid afridi biggest rivalry new york warriors nj tritons
Short Title
US T20 लीग में आमने-सामने होंगे गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी, जानें कब शुरू होगा ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US T10 League
Date updated
Date published
Home Title

10 ओवर के मैच में गंभीर और अफरीदी की होगी भिड़ंत, यहां खेला जाएगा मुकाबला

Word Count
395