डीएनए हिंदी: राजस्थान की बेटी सुहासिनी शेखावत ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर देश का नाम रौशन किया है. सुहासनी ने गंगा, ब्रह्मपुर और सिंधु नदी के दुर्गम ऊंचे स्थानों पर रॉफ्टिंग अभियान को एक बार में पूरा किया है और ऐसा करने वाली वो पहली महिला बन गई हैं. उनका ये सफर बेहद मुश्किल रहा, क्योंकि उन्हें इस इलाके में ना सिर्फ ऑक्सजीन की कमी का सामना करना पड़ा, बल्कि खतरनाक चट्टानों से भी जूझना पड़ा. सुहासिनी जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बेटी है.
सुहासिनी ने ‘इंडस कॉलिंग’ अभियान के दल का नेतृत्व करते हुए सिंधु नदी पर अब तक का सबसे लंबा रॉफ्टिंग अभियान पूरा किया है. उनके अभियान की शुरुआत भारत-चीन बॉर्डर के पास मानेसर से हुई और भारत-पाक बॉर्डर पर करगिल के नजदीक आकर संपन्न हुई.
Serena Williams Retires: हार के साथ हुई विदाई, बहन वीनस विलियम्स के लिए कही बड़ी बात
सुहासनी के इस कीर्तिमान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'सुहासिनी के सपने अलग हैं. उसे कठिनाइयों से डर नहीं लगता. वो भारत की बेटियों के आत्मबल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने में जुटी रहती है. उसका साहस कई बार मुझे हतप्रभ कर जाता है. बेटियां बड़ी होकर पिता की जीवन यात्रा को नई उम्मीदों से पूरित करती हैं. मैं उसमें खुद को देखता हूं.'
सुहासिनी शेखावत पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उन्होंने ऑक्सफोर्ड से एडवांस लीडरशिप में डिप्लोमा किया है. सुहासिनी स्पोर्ट्स में काफी रुचि रखती हैं और वो एक बेहतरीन शूटर भी हैं. वर्ष 2019 में सुहासिनी 31 दिन के 'गंगा आमंत्रण अभियान' का हिस्सा भी रही थीं. उसने उत्तराखंड के देवप्रयाग से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक 2500 किलोमीटर लंबी की दूरी राफ्टिंग के जरिए पूरी की थी. वर्ष 2021 में सुहासिनी 917 किलोमीटर लंबे ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान में शामिल हुई थीं और गेलिंग, अरुणाचल प्रदेश से असम के असमरलगा तक रिवर राफ्टिंग की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजस्थान की बेटी सुहासनी ने कर दिखाया वो काम जो कोई ना कर सका, राफ्टिंग कर रचा कीर्तिमान