डीएनए हिंदी: अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू होने में 6 दिन से भी कम समय रह गया है. इस बीच साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड टीगर के बयान से बवाल मच गया है. उन्होंने इजरायल के सपोर्ट में बयान दिया था. जिसकी वजह से सुरक्षा चिंता जताई जा रही है. इसे देखते हुए टीगर को साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के कप्तानी से हटा दिया गया है. टीगर बतौर खिलाड़ी स्क्वॉड में बने रहेंगे. अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका ही कर रहा है. 

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बताया क्यों लिया गया टीगर पर ऐक्शन

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपने बयान में कहा, "टीगर को कप्तानी से हटाने का फैसला सभी खिलाड़ियों, साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम और खुद डेविड के हित में लिया गया है. वह बतौर खिलाड़ी टीम में बने रहेंगे. नए कप्तान की घोषणा जल्दी ही की जाएगी. हमें वर्ल्ड कप के संबंध में नियमित सुरक्षा और जोखिम से जुड़े अपडेट मिलते रहे हैं. टूर्नामेंट के दौरान विरोध-प्रदर्शन की आशंका जताई गई है. हमें ये भी बताया गया है कि वे अंडर-19 कप्तान डेविड टीगर को टारगेट कर सकते हैं."

टीगर ने दिया था ये बयान

टीगर यहूदी हैं. उन्हें 22 अक्टूबर 2023 को टीगर को ABS यहूदी अचीवर अवॉर्ड समारोह में राइजिंग स्टार चुना गया था. अवॉर्ड लेने के बाद टीगर ने कहा, "इस बात की खुशी है कि मुझे इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, लेकिन सच्चे राइजिंग स्टार्स इजरायल के युवा सैनिक हैं. इसलिए मैं यह पुरस्कार इजरायल और वहां लड़ने वाले हर एक सैनिक को समर्पित करना चाहता हूं."

ऐसा है अंडर-19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले दिन दो मुकाबले होंगे. एक मुकाबला आयरलैंड और यूएसए के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होगा. भारत इसके अगले दिन यानी 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं. सभी टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है. फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में एंट्री मिलते ही ध्रुव जुरेल ने काटा गदर, अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Under 19 World Cup 2024 David Teeger Sacked as South Africa U 19 Captain over pro Israel Statement
Short Title
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने इजरायल का किया समर्थन, गंंवानी पड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Under 19 World Cup David Teeger Sacked as South Africa U 19 Captain over pro Israel Statement
Caption

टीगर को कप्तानी से हटाने के बाद साउथ अफ्रीका ने नए कप्तान की घोषणा नहीं की है

Date updated
Date published
Home Title

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने इजरायल का किया समर्थन, गंंवानी पड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप की कप्तानी

 

 

Word Count
384
Author Type
Author