IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 दूसरी टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. पहले मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पर्थ में हुए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर बड़ा कीर्तिमान रचा था. इसके साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के घर में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खेमे में इस हार से खलबली मची हुई है. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट पर पूरी तरह से भारत पर हावी होना चाहती है. वह इस बार कोई भी मौका देना नहीं चाहती क्योंकि अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट भी जीत जाती है तो लगभग सीरीज पर भी भारत का कब्जा हो जाएगा.
इसलिए एडिलेड के संग्राम से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने खेमे में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने मिचेल मार्श को बाहर का रास्ता दिका दिया है और शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने वाले ब्यू वेबस्टर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह दी है.
धुआंधार ऑलराउंडर ने कई लिए
भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक ‘टेस्ट’ सीरीज में, वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए 72.50 की औसत से 145 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 20 से कम की औसत से सात विकेट भी चटकाए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो कि गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए रचा चक्रव्यूह, इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में किया शामिल