डीएनए हिंदी: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब न्यूजीलैंड की टीम तीसरा टी20 मुकाबला खेलने के लिए मेजबान यूएई के खिलाफ उतरी तो उसपर काफी दबाव था. दूसरी तरफ दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर यूएई के हौसले बुलंद थे. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए. मार्क चैपमैन और विल यंग ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. 167 रन के जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 7 विकेट गंवाकर 134 रन बना सकी और 32 रन से मुकाबला हार गई. इस हार के साथ यूएई की टीम सीरीज में 2-1 से गंवा बैठी. आयान खान ने 36 गेंदों में 42 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. 

ये भी पढ़ें: शुरुआती मैचों में चला तिलक वर्मा का बल्ला, अब दहाई का आंकड़ा छूना भी हो गया मुश्किल

UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5 ओवर के भीतर ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद विल यंग और मार्क चैपमैन ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. यंग 46 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया. दो ओवर के बाद मार्क चैपमैन भी आउट हो गए, उन्होंने 32 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 

आखिरी ओवरों में मिचेल सेंटनर ने 11 गेंदों में 20 रन ठोककर कीवी टीम को 166 के स्कोर तक पहुंचा दिया. पिछले मुकाबले के हीरो रहे यूएई के आयान खान को आखिरी मुकाबले में कोई सफलता नहीं मिली और उन्होंने 4 ओवर में 31 रन खर्च किए. जुनैद सिद्दिकी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 सफलता हासिल की. जवादुल्लाह और जहूर खान को भी एक एक सफलता मिली. 

आयान ने इस बार बल्ले से किया धमाल

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 53 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. बसील हमीद और यूएई के स्टार ऑलराउंडर आयान खान ने पारी संभाली और यूएई को 100 के पार पहुंचा दिया. आयान खान 36 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. बसील हमीद 28 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी पारी किसी काम की नहीं रही और यूएई 32 रन से मैच हार गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uae vs nz 3rd t20 will young and mark chapman hits fifty to beat uae in 3rd t20 match
Short Title
Will Young और Mark Chapman ने न्यूजीलैंड की कराई वापसी, तीसरा मुकाबला जीतकर सीरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
uae vs nz 3rd t20 will young and mark chapman hits fifty to beat uae in 3rd t20 match
Caption

uae vs nz 3rd t20 will young and mark chapman hits fifty to beat uae in 3rd t20 match 

Date updated
Date published
Home Title

यंग और चैपमैन की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर किया कब्जा

Word Count
443