डीएनए हिंदी: एशिया में क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या बढ़ रही है. द्विपक्षीय सीरीज का भी आयोजन अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है. गुरुवार से अफगानिस्तान और यूएई के बीच 3 टी20 मुकाबले की शरुआत हो रही है. अफगानिस्तान की टीम कभी भी कोई बड़ा उलटफेर कर सकती है. भारत में इस टीम के राशिद खान जैसे खिलाड़ियों की अच्छी फैन फॉलोइंग है. अगर आप भारत में लाइव मैच देखना चाहते हैं तो यहां पर काम की सारी डिटेल है.
UAE Vs AFG T20 Live Streaming
यूएई बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज के तीनों मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पांच साल के करार हुआ है. इसके तहत टी20 और सीमित ओवरों के क्रिकेट खेले जाएंगे. इस करार के तहत तीन टी20 मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है. इस मुकाबले का अगर आप लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो फैनकोड ऐप (FanCode) पर आप देख सकते हैं. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराने वाली जिम्बाव्वे को घर में वेस्टइंडीज ने चटाई धूल, पारी और 4 रनों से हरा सीरीज पर कब्जा
अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अफसर जजई, अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, गुलबदीन नैब, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत , मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, निजत मसूद, नूर अहमद, रहमत शाह, शरफुद्दीन अशरफ, जहीर खान.
यूएई की टीम: अलीशान शर्फु, अंश टंडन, सीपी रिजवान, मोहम्मद वसीम, अयान अफजल खान, बासिल हमीद, फहाद नवाज, रोहन मुस्तफा, संचित शर्मा, जवर फरीद, वृत्य अरविंद, जुनैद सिद्दीकी, पलनीपन मय्यप्पन, मोहम्मद जावेद उल्लाह, आकिफ रजा, जहूर खान.
यह भी पढ़ें: Sania Mirza अब टेनिस छोड़ क्रिकेट खेलेंगी, चौंकिए नहीं RCB ने दी बहुत बड़ी जिम्मेदारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UAE Vs AFG T20: अबू धाबी में राशिद खान की टीम से भिड़ेगी यूएई, यहां देख पाएंगे आप लाइव मुकाबला