डीएनए हिंदी: कुछ खिलाड़ियों के लिए कोई एक मैदान बहुत लकी होता है. अफगानिस्तान के करीम जनत का अबू धाबी के ग्राउंड से खास रिश्ता लगता है. यहां उनके बल्ले से धुआंधार रन निकलते हैं. करीम की विस्फोटक पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने यूएई (UAE Vs AFG T20) को तीसरे टी20 में हराकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. तीसरे टी20 से पहले सीरीज 1-1 से बराबर थी और दोनों ही टीमों के लिए यह निर्णायक मुकाबला था. इस मैच में बाजी राशिद खान की टीम ने मारी और सीरीज भी जीतने में कामयाब रही है.
अबू धाबी में करीम जनत के बल्ला उगलता है आग
अबू धाबी (UAE Vs AFG T20) में करीम जनत का फॉर्म बेहतरीन रहता है. यहां अब तक खेली 9 T20 पारियों में उन्होंने 47 की औसत से 282 रन बनाए हैं.
Third T20I - Congratulations Afghanistan!
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) February 19, 2023
Afghanistan beat UAE by six wickets to win the three-match series 2-1 at the Zayed Stadium, Abu Dhabi.
Unbeaten 80-run fifth-wicket partnership between Ibrahim Zadran and Karim Janat securing the win for the visitors. #UAEvAFG pic.twitter.com/JOMhCRg1n8
यह ग्राउंड उनको कितना रास आता है इससे समझ सकते हैं कि यहां उनका उनका स्ट्राइक रेट 154.09 का रहा है. दूसरे मैदानों पर उनका औसत सिर्फ 10.88 का है और उन्होंने 196 रन ही बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट इसमें 92.45 का रहा है. करीम ने 9 पारियां अबू धाबी में खेली हैं और बाकी 20 पारियां अन्य मैदानों पर खेली हैं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: रवींद्र जडेजा ने मैदान के बाहर ऑस्ट्रेलिया को किया सरप्राइज, इस खिलाड़ी को कर रहे हैं अब फॉलो
करीम के कमाल से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करतेहुए UAE ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए थे. अफगानिस्तान ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने UAE के खिलाफ T20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे करीम जनत जिन्होंने 22 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus 3RD Test: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, जानें क्यों सीरीज के बीच में कप्तान पैट कमिंस वापस लौटे देश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
छठे नंबर पर खेलने उतरा यह विस्फोटक बल्लेबाज, 22 गेंदों में ही चौके-छक्के की बरसात से मचाया कोहराम