रविवार को अंडर 19 वर्ल्डकप 2024 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम 254 रन के लक्ष्य को नहीं हासिल कर सकी और 79 रन के बड़े अंतर से हार गई. इस हार के बाद भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि कप्तान ने इसका जिम्मेदार बल्लेबाजों को माना है. भारतीय कप्तान उदय सहारन ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 79 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी रणनीति पर अमल नहीं किया और खराब शॉट खेलने का खामियाजा भुगता. भारतीय टीम 254 रन के लक्ष्य के सामने 43.5 ओवर में 174 रन पर आउट हो गई. 

ये भी पढ़ें: ये क्या हुआ? रन आउट थे Alzarri Joseph, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नहीं की अपील, अंपायर ने दिया नॉट आउट  

टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और आठवें नंबर के बल्लेबाज मुरूगन अभिषेक ही कुछ योगदान दे पाए. सहारन ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने कुछ खराब शॉट खेले और क्रीज पर अधिक समय बिताने में नाकाम रहे. हमने अच्छी तैयारी की थी लेकिन हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाए.’’ भारत फाइनल में हार गया लेकिन कप्तान सहारन ने टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए अपनी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा टूर्नामेंट रहा. मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है उन्होंने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने शुरू से ही अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया.’’ ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता. 

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया ने तीन महीने के अंदर दूसरी बार भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़कर रविवार को यहां फाइनल में 79 रन से जीत दर्ज करके चौथी बार अंडर-19 विश्व कप जीता. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम ने पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत को हराकर उसका आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ा दिया था. अब उसकी जूनियर टीम ने पिछली बार के चैंपियन भारत को छठी बार अंडर-19 विश्व कप नहीं जीतने दिया. यह पहला अवसर है जबकि भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. 

भारतीय बल्लेबाज हुए पूरी तरह फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की. उसकी तरफ से हरजस सिंह तीन चौके, तीन छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली तो हैरी डिक्सन ने 42, कप्तान ह्यू विबगेन ने 48 रन और ओलिवर पीक ने नाबद 46 रन की उपयोगी पारी खेली. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने 38 रन देकर तीन विकेट जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने नौ ओवर में 63 रन देकर दो विकेट लिए. पिच से असमान उछाल मिल रही थी और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला सही साबित हुआ. भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठा पाए. भारत के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिसमें सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और निचले क्रम के बल्लेबाज मुरूगन अभिषेक शामिल थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
u19 world cup 2024 final team india captain uday saharan reacts after lost to australia
Short Title
खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारी इंडिया तो कप्तान ने इन्हें बताया जिम्मेदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
U19 World Cup 2024 Final
Caption

U19 World Cup 2024 Final

Date updated
Date published
Home Title

खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारी इंडिया तो कप्तान ने इन्हें बताया जिम्मेदार

Word Count
549
Author Type
Author