भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज खेली जा रहा है. जिसका चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात देकर सीरीज में अपनी बढ़त बना ली. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2 - 1 से आगे है. मेलबर्न टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद ट्रेविस हेड ने आपत्तिजनक सेलिब्रेशन किया था.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर हेड को काफी ट्रोल किया गया. भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड को सजा देने तक की बात कह दी. अब खुद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. 

क्या बोले ट्रेविस हेड 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ट्रेविस हेड ने खूब रन बनाए है. मगर मेलबर्न टेस्ट में ट्रेविस हेड का बल्ला कुछ कमाल नहीं दिखा पाया. लेकिन उनका फिंगर ऑन द आइस काफी चर्चा में रहा. हेड ने हेड ने मेलबर्न टेस्ट के बाद ‘ट्रिपल एम रेडियो’ से कहा कि फिंगर ऑन द आइस.

मैंने इसकी शुरुआत श्रीलंका में की थी.  उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी अंगुली बर्फ पर रखी और गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ. मुझे गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं थी. मैंने सोचा था कि मुझे अगली बार गॉल में गेंदबाजी का मौका मिलेगा. फिंगर ऑन द आइस का मतलब बर्फ के बीच में अंगुली डालने को कहते है. 

बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में बनाए है सबसे ज्यादा रन 

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. 4 टेस्ट मैच में हेड के बल्ले से 2 शतक की मदद से 410 रन बना चुके है. हेड ने भारत के गेंदबाजों को काफी परेशान किया है.

मगर पिछले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने हेड का बल्ला शांत रहा था. मगर उन्होंने इस मैच में पंत का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
travis head opens up about his controversial celebration after rishabh pant dismissal finger on the ice
Short Title
IND VS AUS 4TH TEST: ट्रेविस हेड ने आपत्तिजनक सेलिब्रेशन पर तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
travis head
Date updated
Date published
Home Title

IND VS AUS : ट्रेविस हेड ने भद्दे सेलिब्रेशन पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या होता है 'फिंगर ऑन द आइस'?

Word Count
359
Author Type
Author
SNIPS Summary
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद आपत्तिजनक सेलिब्रेशन किया था. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी. अब इसपर हेड ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.