चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरु होने में अब काफी कम दिन बचे हुए हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट में दुनियाभर की 8 टीमें भिड़ने वाली हैं. जिसमें कई खतरनाक बल्लेबाज धूम मचाते हुए नजर आएंगे.
जिसमें रोहित से लेकर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड तक का नाम शामिल हैं. आइए जानें कौन से 5 बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में अपने बल्ले से छक्के - चौके की बारिश करते हुए नजर आएंगे.
रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड आईसीसी टूर्नामेंट में कमाल का रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर फॉर्म में वापसी भी कर दी है. वनडे विश्व कप 2023 में रोहित के बल्ले ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उम्मीद है कि एक बार फिर रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में धूम धड़ाका करते हुए दिखाई देंगे.
शुभमन गिल
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का रिकॉर्ड एकदिवसीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है. वही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 2 अर्धशतक जड़कर अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. गिल भी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 शतक जड़े हैं.
वही बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में भी स्मिथ का फॉर्म जबरदस्त रहा था. ऐसे में उम्मीद है कि स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.
फखर जमान
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने टीम में वापसी कर ली है. वही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक लगाया. जोकि पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है. फखर अपने घरेलू पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में फखर के बल्ले से रन देखने को मिलेंगे.
ट्रेविस हेड
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में हेड के कमाल का प्रदर्शन किया था. वही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. जबकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हेड के बल्ले से रन निकले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के ये 5 बल्लेबाज हैं सबसे खतरनाक, टूर्नामेंट में कर देंगे रनों की बारिश