भारतीय टीम ने चौथे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रन से रौंद दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 4 टी20 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. शुक्रवार (15 नवंबर) को जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने आतिशी शतकीय पारियां खेलीं. संजू ने जहां 56 गेंद में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रन बनाए, वहीं तिलक ने 47 गेंद में 120 रन कूट दिए, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रन की साझेदारी की.
इसके बाद अर्शदीप की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 148 रन पर ही ढेर कर दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 6 गेंदबाजों को आजमाया और सभी ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया. अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली.
तिलक वर्मा ने ध्वस्त किया विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
तिलक वर्मा का बल्ला इस सीरीज में जमकर बोला. उन्होंने तीसरे टी20 में भी शतकीय पारी खेली थी. वह टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले यह कारनामा हाल ही में संजू सैमसन ने किया था. तिलक 140 की अविश्वसनीय औसत के साथ 280 रन बनाकर सीरीज के टॉप स्कोरर रहे. इसके साथ ही वह एक टी20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में तिलक ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 231 रन बनाए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
तिलक वर्मा ने लगातार दो शतक जड़कर रचा इतिहास... विराट कोहली का महारिकॉर्ड चकनाचूर