महिला वनडे विश्व कप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ा कारनामा कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर वनडे चैंपियनशिप के खिताब पर अपना कब्जा कर लिया. इस बार महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन भारत में होने वाला है.

जिसमें डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के लिए सभी महिला टीमों को आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत सीरीज खेलनी होती है. इसमें टॉप 5 पर रहने वाली टीमों को सीधे विश्व कप खेलने का टिकट मिल जाता है. वही इस चैंपियनशिप में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को वनडे चैंपियनशिप का खिताब दे दिया जाता है. 

क्या होती है आईसीसी महिला चैंपियनशिप

आईसीसी ने महिला वनडे क्रिकेट को बेहतर करने के लिए महिला वनडे चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. महिला चैंपियनशिप के अनुसार हर टीमें 3 मैचों की कुल 8 सीरीज खेलती हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2022 - 25 के सीजन में 24 मैचों में से 17 में जीत हासिल की है.

इस दौरान उसको 3 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. महिला चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम बड़ा खतरा था. मगर अब ऑस्ट्रेलिया को भारत के जीत से भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप में भारत के कुल 5 मैच बचे हुए हैं. जिसमें जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे ही रह जाएगी. 

भारत इनके खिलाफ खेलेगी सीरीज

आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप में भारत के 5 मैच बचे हुए है. जिसमें भारत को 2 वनडे मैच वेस्टइंडीज और 3 की वनडे सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेलनी है. भारत इस समय 27 अंक के साथ आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप के तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है. 

Url Title
Third consecutive ICC Women’s Championship title for Australia women’s team
Short Title
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रचा इतिहास, तीसरी बार जीता चैंपियनशिप का खिताब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Australia women team
Date updated
Date published
Home Title

महिला विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा कारनामा, तीसरी बार जीता वनडे चैंपियनशिप का खिताब

Word Count
301
Author Type
Author
SNIPS Summary
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर बड़ा कारनामा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार तीसरी बार वनडे चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है.