भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले कई क्रिकेटर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. मगर इस टूर्नामेंट में एक ऐसा भी क्रिकेटर है. जो विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक लगा चुका है.
लेकिन उसके बाद भी क्रिकेटर को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है. उस खिलाड़ी का नाम करुण नायर है. जो लगातार भारत के वनडे और टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदार पेश कर रहे हैं. नायर का प्रदर्शन देखकर फैंस भी उनको देने की गुहार लगा रहे हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में कर दिया कमाल
विजय हजारे ट्रॉफी 2024 - 25 के सीजन में करुण नायर का बल्ला खूब बोल रहा हबै. उन्होंने बीसीसीआई के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में लगातार 4 शतक जड़े. उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में एन जगदीशन की बराबरी कर ली है. जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 2022 - 23 सीजन में 5 शतक जड़े थे.
🚨 Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2025
Vidarbha captain Karun Nair has now hit the joint-most 💯s in a season in the #VijayHazareTrophy, equalling N Jagadeesan's (2022-23) tally of 5 centuries! 😮
📽️ Relive his fantastic knock of 122* vs Rajasthan in quarterfinal 🔥@IDFCFIRSTBank | @karun126 pic.twitter.com/AvLrUyBgKv
करुण नायर ने विदर्भ की ओर से इस सीजन कुल 7 मैच खेले है. जिसमें उनके बल्ले से 5 शतक की मदद से 664 रन देखने को मिले है. वही नायर का औसत इस दौरान 664 का है. अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से नायर ने भारतीय चयनकर्ताओं की नजर अपनी तरफ खींची है.
इंग्लैंड के खिलाफ जड़ चुके हैं तिहरा शतक
करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ऐसा कारनामा कर चुके हैं. जोकि भारत के लिए सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ही कर सके हैं. नायर ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में तिहरा शतक भी जड़ा है. उन्होंने साल 2017 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.
करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में चेन्नई के मैदान में 381 गेंदों में नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 32 चौके और 4 छक्के शामिल थे. ये नायर के करियर का तीसरा टेस्ट मैच ही था. इतनी अच्छी पारी खेलने के बाद भी नायर सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेल सके.
पिछले साल ही उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें नायर ने लिखा था कि डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दें.
Dear cricket, give me one more chance.🤞🏽
— Karun Nair (@karun126) December 10, 2022
- Log in to post comments

8 साल के बाद भारतीय टीम में वापसी करेगा ये क्रिकेटर! तिहरा शतक लगाने के बाद हो गया था टीम से ड्रॉप