भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इमोशनल पोस्ट करके सबको हैरान कर दिया है. फैंस कयास लग रहे है कि कही रोहित शर्मा संन्यास लेने का ऐलान ना कर दे. साल 2024 के आखिरी दिन रोहित शर्मा ने वीडियो शेयर करके एक पोस्ट लिखा है. रोहित के इस कमेंट पर कमेंट्स की बौछार हो गई है. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वीडियो पर रिएक्ट भी किया है.
साल 2024 को याद करते हुए किया पोस्ट
भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2024 काफी ठीक - ठाक रहा है. पहले 6 महीने रोहित के लिए कमाल के रहे थे. मगर 2024 के आखिरी 6 महीने में रोहित के लिए बुरे सपने की तरह रहे हैं. साल 2024 को याद करते हुए रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. रोहित ने लिखा कि उतार- चढ़ावों और बीच के सभी चीजों के लिए साल 2024 का धन्यवाद.
https://x.com/Sportskeeda/status/1874115325438156845
बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. बतौर कप्तान भी उनके लिए कुछ भी ठीक नहीं जा रहा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे.
रोहित की कप्तानी में जीत आईसीसी खिताब
भारतीय टीम ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे का साल 2024 में अंत हो गया. वही टीम इंडिया ने 17 साल के बाद दोबारा टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती. इस टी20 विश्व कप में रोहित ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली. जिसकी वजह से भारत फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Rohit Sharma: 'उतार-चढ़ाव सहित सभी को थैंक यू...', रोहित शर्मा ने किया इमोशनल पोस्ट, जानिए क्या रही वजह