डीएनए हिंदी: 9 और 10 अक्टूबर को हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस ने रिकॉर्ड बोली लगाई थी. उन्होंने सुपरस्टार पवन सहरावत (Pawam Sehrawat) को 2 करोड़ 61 लाख में खरीदकर तहलका मचा दिया था. यह पीकेएल के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी खरीद है. पीकेएल में अब तक खिताबी जीत से महरूम टाइटंस, पवन को अपने साथ जोड़कर सबसे खतरनाक टीम बन गई है.

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी इतिहास के 10 सबसे खतरनाक डिफेंडर, इनकी पकड़ से बचना मुश्किल

अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स 2023 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर लौटे पवन पर तेलगु टाइटंस ने यूं ही इतना बड़ा दांव नहीं खेला. पवन पीकेएल इतिहास के सबसे खतरनाक रेडर्स में से एक हैं. उन्होंने इस लीग में 105 मैचों में 987 रेड प्वाइंट बनाए हैं. पवन का हालिया फॉर्म भी जबरदस्त रहा है. उन्होंने एशियन गेम्स के फाइनल में ईरान की मजबूत टीम के खिलाफ सुपर 10 मारा था. पवन पिछले सीजन भी सबसे महंगे बिके थे. उन्हें तमिल थलाइवाज ने खरीदा था. हालांकि पहले मैच ही चोटिल होकर वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. तेलुगु फैंस दुआ करेंगे कि पवन पूरे सीजन फिट रहें. 

पवन के अलावा इन खिलाड़ियों पर भी तेलगु टाइटंस ने लगाई महंगी बोली

तेलुगु टाइंटस पूरी रणनीति के साथ ऑक्शन में उतरी थी. उन्होंने पवन जैसे रेडर को अपनी टीम में शामिल करने के बाद दो ईरानी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. ऑलराउंडर हामिद मिरजेई और डिफेंडर मिलाद जब्बारी को खरीदकर टाइटंस ने अपनी टीम को मजबूती दी. दोनों खिलाड़ियों को उन्होंने 13-13 लाख में अपने साथ जोड़ा. भारतीय ऑलराउंडर शंकर भिमराज गदाई को भी टाइटंस ने इतने ही रुपए में खरीदा. 

टाइटंस ने इन खिलाड़ियों का किया था रिटेन

तेलगु टाइटंस ने ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर अपनी कोर टीम को बरकरार रखा था. उन्होंने दिग्गज डिफेंडर परवेश भैंसवाल, रजनिश, मोहित, नितिन और विजय को रिटेन किया था. इन खिलाड़ियों ने टाइटंस के लिए न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि वे टीम की जान भी बन गए हैं. 

ये रहा तेलगु टाइटंस का पूरा स्क्वॉड: 

पवन सहरावत, परवेश भैंसवाल, रजनिश, मोहित, नितिन, विनय, हामिद नादेर, मिलाद जब्बारी, शंकर गडाई, प्रफुल जवारे, ओमकार पाटिल, अंकित, संजीवी एस, ओमकार आर, गौरव दाहिया, पांडूरंग पवार, मोहित, रोहित चौधरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Telugu Titans Full Squad PKL 2023 Pro Kabaddi League Season 10 Pawan Sehrawat Parvesh Bhainswal
Short Title
PKL 10: पवन सहरावत को खरीदकर सबसे खतरनाक टीम बन गई है तेलगु टाइटंस, यहां देखें प
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pawan Sehrawat Telugu Titans Full Team 2023
Caption

Pawan Sehrawat Telugu Titans Full Team 2023

Date updated
Date published
Home Title

PKL 10: पवन सहरावत को खरीदकर सबसे खतरनाक टीम बन गई है तेलुगु टाइटंस, यहां देखें पूरा स्क्वॉड

Word Count
405