तेजस्वी यादव बिहार के जाने-माने नेताओं में से एक हैं और वो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे यानी तेजस्वी का क्रिकेट से भी एक नाता रहा है. तेजस्वी ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लेकर एक खुलासा किया था. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी हिस्सा रह चुके हैं. आइए जानते हैं कि तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर कैसा है और उन्हें आईपीएल में किस टीम ने खरीदा था.
ऐसा रहा है तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर
तेजस्वी यादव ने दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. हालांकि उनके क्रिकेट की शुरुआत भी स्कूल के समय से हुई थी. जब तेजस्वी यादव 13 साल की उम्र के थे, तब उनका सिलेक्शन दिल्ली की अंडर-15 टीम में हुआ था. तेजस्वी ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर में 4 टी20 मैच खेले, लेकिन उन्हें सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला है और उन्होंने 3 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए करियर में 2 मैच और फर्स्ट क्लास करियर में 1 मैच खेला है. इसके साथ ही उन्होंने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें तेजस्वी ने 1 विकेट भी अपने नाम किया है.
आईपीएल में इस टीम ने किया था शामिल
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव को आईपीएल 2008 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में खरीदा गया था. तेजस्व को आईपीएल 2008 में फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने 8 लाख रुपये में खरीदा था. तेजस्वी चार साल तक दिल्ली के साथ जुड़े रहे, लेकिन इन सालों में उन्हें खेलना का मौका नहीं मिल सका. इसके बावजूद तेजस्वी आईपीएल 2011 में 10 लाख रुपये सैलरी हो गई थी.
विराट कोहली से है खास रिश्ता
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने एक खुलासा किया है, जिसके बाद इस खबर ने तूल पकड़ लिया था. उन्होंने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने उनकी कप्तानी में क्रिकेट खेला हुआ है. तेजस्वी ने बताया था कि उनके दोनों पैरों में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा. उन्होंने ये भी बताया है कि जब वो दिल्ली की अंडर-15 और फिर अंडर-17 टीम के लिए खेला करते थे, तो विराट कोहली ने उनकी कप्तानी में क्रिकेट खेला है.
यह भी पढ़ें- कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, देखें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Tejashwi Yadav का कैसा रहा क्रिकेट करियर? विराट कोहली से भी है खास रिश्ता, IPL खेल चुके हैं पूर्व उपमुख्यमंत्री