भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना किया है, जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल क्वालिफिकेशन काफी पेचीदा हो गई है. हालांकि अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. फैंस को पता है कि अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हरा देती है, तो ही फाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन अगर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज गंवा भी देती है, तो भी टीम इंडिया WTC फाइनल खेल सकती है. आइए जानते हैं कि फाइनल क्वालिफिकेशन का समीकरण क्या है.
ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने पर भारत का फाइनल खेलना तय
अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-0 से हरा देती है, तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने की हकदार हो जाएगी. अब आप सोच रहे होंगे कि 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से कैसे जीतेगी. दरअसल, एक मैच टीम इंडिया को ड्रॉ करवाना होगा और 4 मैच जीतने ही जीतने होंगे. इस तरह टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और टीम इंडिया 4-1 से भी जीतती है, तो भी टीम के फाइनल में जाने की उम्मीदें होंगी.
नहीं जीती सीरीज तो क्या?
फैंस के दिमाग में ये बात होगी कि अगर ऑस्ट्रेलिया से भारत सीरीज नहीं जीत सका तो क्या होगा. कैसे टीम इंडिया फाइनल खेलेगी. लेकिन आपको बता दें कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार भी जाता है, तो टीम के पास फाइनल खेलने का मौका रहेगी. अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत को 3-2 हरा देती है, तो भारत की फाइनल उम्मीदे जिंदा रहेंगी. लेकिन टीम इंडिया को तब दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.
जैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-2 से जीत जाती है और भारत सीरीज को गंवा दें. उसके बाद भारत को दूसरी टीमों के रिजल्ट देखने होंगे. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 1-1 से सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो. उसके बाद साउथ अफ्रीका-श्रीलंका और पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज भी 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हो. वहीं श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 0-0 से ड्रॉ हो. तभी टीम इंडिया सीरीज हारकर भी फाइनल खेल सकती है.
यह भी पढ़ें- 'ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से नहीं हरा पाएंगे' बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज के कड़वे बोल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारकर भी टीम इंडिया खेल सकती है WTC Final, जानें क्या है समीकरण